Chhattisgarh
कलेक्टर रानू साहू ने ईडी को लिखा पत्र, जारी है छापेमारी


रायगढ़ 13 अक्टूबर । छत्तीसगढ़ में 3 दिनों से प्रवर्तन निदेशालय के छापेमारी के दौरान कलेक्टर रानू साहू ने ईडी को पत्र लिखा है. बता दें कि बीते दिनों से प्रवर्तन निदेशालय (ED) के 40 अफसरों की टीम तीन आईएएस, पूर्व विधायक और शराब- कोल कारोबारियों के डेढ़ दर्जन ठिकानों पर जांच कर रही है। इन सभी ठिकानों से अब तक चार करोड़ की नगदी और जेवरात सीज किया गया है। इनके यहां से निवेश के साथ साथ खनन लाइसेंस से जुड़े दस्तावेज भी बड़ी संख्या में मिले हैं।
इस आधार पर ईडी की टीम द्वारा आईएएस अफसर रानू साहू, उनके पति जेपी मौर्य, समीर विश्नोई और उनकी पत्नी से पूछताछ की जा रही है।यह पूछताछ ईडी डायरेक्टर संजय मिश्रा की अगुवाई में हो रही है। वही रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू भी दो दिन के हैदराबाद दौरे के बाद रायपुर लौटीं है।
Follow Us