कलेक्टर ने सीएम राइज स्कूल का किया निरीक्षण: टीचर से बोले डीएम- विद्यार्थियों को बेसिक शिक्षा भी दें

[ad_1]

मंदसौर31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मंदसौर कलेक्टर गौतम सिंह आज सुवासरा विधानसभा के चंदवासा व लदुना के सीएम राइज स्कूलों में पहुंचकर निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ा रहे स्कूल के शिक्षकों से कहा कि वे बच्चों को बेसिक शिक्षा भी प्रदान करें। जिससे विद्यार्थियों को नवीन ज्ञान प्राप्त करने में आसानी हो तथा वे अध्ययन को अच्छे से समझ सके और ग्रहण कर सके। निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी, स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक, विद्यार्थी मौजूद रहे।

इस दौरान कलेक्टर सिंह ने कक्षा सातवीं, नवी, दसवीं एवं बारहवीं के विद्यार्थियों से संवाद किया तथा उनसे प्रश्न भी पूछे। कुछ विद्यार्थियों से हिंदी में ब्लैक बोर्ड पर भी लिखवाया गया। छात्रों द्वारा ब्लैक बोर्ड पर लिखी गई मात्राओं की गलती के बारे में बताया गया।

इस दौरान शिक्षकों एवं बच्चों ने कहा कि सीएम राइज स्कूल खुल जाने से पहले से अब बेहतर पढ़ाई होने लगी। अब स्कूल में बच्चों की संख्या भी बढ़ने लगी है। इसके साथ ही अब स्कूल में पर्याप्त शिक्षक भी है। साथ ही सभी कक्षाएं समय-समय पर लग रही है। जिससे कि बच्चों की पढ़ाई में गुणात्मक सुधार हुआ है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button