सागर में 18 नवंबर से फुटबाल व जूडो का महाकुंभ: 66वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में 10 संभागों के 800 खिलाड़ी दिखाएं प्रतिभा

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- 800 Players From 10 Divisions Show Talent In The 66th State Level School Sports Competition
सागरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर चर्चा करते हुए कलेक्टर।
सागर में 66वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता 18 नवंबर से शुरू होकर 22 नवंबर तक चलेगी। प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की गई। कलेक्टर दीपक आर्य ने कहा कि राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में 10 संभागों के 800 से अधिक खिलाड़ी और उनके कोच, शिक्षक सागर आएंगे। उनके लिए सभी सुविधाओं की व्यवस्था कराई जाए।
आवासी स्थलों के समिति सदस्य व संयोजक भौतिक सत्यापन करें और प्रमुख रूप से यह देखें कि शौचालय, पेयजल की कैसी व्यवस्था है। कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि ठंड के मौसम को देखते हुए गर्म पानी व रजाई की व्यवस्था भी कराई जाए। खेल स्थल और आवास स्थलों पर डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस के साथ पूरे समय मौजूद रहेंगे। इसी प्रकार सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस व्यवस्था लगाई जाएगी। प्रतियोगिता के उद्धाटन और समापन समारोह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। खिलाड़ियों को स्टेशन, बस स्टैंड से आवास स्थल तक लाने ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था की जाए।
इन संभागों के खिलाड़ी प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा
जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश पाठक ने बताया कि प्रतियोगिता में जबलपुर, रीवा, ग्वालियर, नर्मदापुरम आदिवासी विकास, सागर, शहडोल, इंदौर, उज्जैन और भोपाल संभाग के 800 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। बालक वर्ग की आवास व्यवस्था ईमानुएल हिंदी, अंग्रेजी माध्यम स्कूल, स्वीडिश मिशन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय हाई स्कूल गोपालगंज, जैन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व तक्षशिला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में की गई है। वहीं बालिका वर्ग के लिए महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय बस स्टैंड, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, वात्सल्य सीनियर सेकंडरी स्कूल एवं आर्य कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में की गई है।
प्रतियोगिता के लिए प्रतियोगिता संचालन समिति, नियंत्रण समिति, प्रचार-प्रसार समिति, सुरक्षा व्यवस्था, अनुशासन समिति, उद्धाटन व समापन सांस्कृतिक समारोह समिति, आवास व्यवस्था समिति, स्वल्पाहार समिति, चिकित्सा समिति, भोजन जांच व व्यवस्था समिति, यातायात समिति, कंट्रोल रूम कार्यालय में पंजीयन समिति और वित्त समिति का गठन किया गया है। समितियां अपने-अपने काम पूरे करेंगी। प्रतियोगिता की तैयारियों की समीक्षा के दौरान सहायक संचालक अरविंद जैन, खेल अधिकारी संजय दादर, विकासखंड शिक्षा अधिकारी रेनू परस्ते, सुधीर तिवारी, राजीव तिवारी आदि मौजूद थे।
Source link