कलेक्टर ने लिया आंगनवाड़ी केंद्रों का जायजा: दर्ज संख्या से कम बच्चे मिलने सहित अन्य लापरवाही पर 8 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को नोटिस

[ad_1]

छतरपुर (मध्य प्रदेश)6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • बमीठा की कार्यकर्ता और सहायिका का 15 दिवस का मानदेय काटने के निर्देश

छतरपुर कलेक्टर संदीप जीआर ने बुधवार को राजनगर तहसील के बमीठा, कुंडरपुर, खजुराहो सहित विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। यहां आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों की नियमित उपस्थिति, केंद्र के समयानुसार खुलने, बच्चों को दी जाने वाली शिक्षा, पोषण आहार, गुणवत्तायुक्त नाश्ता, बच्चों का वजन एवं स्वास्थ्य संबंधी सहित संपूर्ण संचालित गतिविधियों की जानकारी ली। इसमें लापरवाही मिलने पर आठ केंद्रों कर कार्यकर्ताओं को नोटिस दिया।

ग्राम कुंडरपुर में आंगनवाड़ी केंद्र में लापरवाही मिलने पर कार्यकर्ता संगीता अग्रवाल को नोटिस जारी किया गया। बमीठा की कार्यकर्ता रानी यादव और सहायिका की 15 दिवस का मानदेय काटने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर के निर्देश पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता निर्मला अहिरवार सुखवा, साधना तिवारी केंद्र-25 छतरपुर, केशर कुशवाहा छपरापुरवा, ममता राय बूढ़ा, रूपा यादव बराई, ज्योत्स्ना तिवारी जमुनया, दीपा सिंह ग्राम नन्हींमऊ को नोटिस जारी कर तीन दिवस में जवाब मांगा है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button