Chhattisgarh

कलेक्टर ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा सेंटर का किया निरीक्षण

जगदलपुर। कलेक्टर विजय दयाराम के. ने लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2023 के लिए शासकीय काकतीय महाविद्यालय में बनाए गए परीक्षा सेंटर का निरीक्षण किए। उन्होंने सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया, इस दौरान एक परीक्षार्थी का तबियत ठीक नहीं होने पर स्वास्थ्य जांच करवाने के निर्देश दिए।

संभागीय मुख्यालय में आयोजित इस परीक्षा सेंटर में लगभग 202 परीक्षार्थी मुख्य परीक्षा में शामिल हो रहे है। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर एवं परीक्षा के नोडल अधिकारी सुनील शर्मा, पीजी कॉलेज की प्राचार्य भी उपस्थित थे। ज्ञात हो कि लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा मुख्य परीक्षा सोमवार 24 जून से शुरू हो गई है प्रथम पाली में भाषा का पेपर, द्वितीय पाली में निबंध का पेपर है।

Related Articles

Back to top button