National

बिहार में बीजेपी नेता के बेटे की निर्मम हत्या, चेहरा कुचलकर शव बगीचे में फेंका

बिहार,05अक्टूबर। जानकारी के मुताबिक समस्तीपुर जिले के वारिसनगर प्रखंड के कुसैया गांव में एक युवक की बदमाशों ने चेहरा कुचल कर हत्या कर बगीचे में लाश फेंक दी। बुधवार सुबह शौच के लिए जाने पर लोगों की लाश पर नजर पड़ी।बिहार के समस्तीपुर जिले में बीजेपी नेता के बेटे की हत्या की सनसनीखेज खबर सामने आई है। मामला वारिसनगर प्रखंड के कुसैया गांव का है। यहां बीजेपी नेता और पूर्व प्रखंड प्रमुख पलटन राम के बेटे संदीप कुमार की बदमाशों ने चेहरा कुचलकर निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद शव को बगीचे में फेंक दिया। बुधवार सुबह लाश मिली तो इलाके में सनसनी फैल गई।

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अभी तक वारदात के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।जानकारी के मुताबिक समस्तीपुर जिले के वारिसनगर प्रखंड के कुसैया गांव में एक युवक की बदमाशों ने चेहरा कुचल कर हत्या कर बगीचे में लाश फेंक दी। बुधवार सुबह शौच के लिए बगीचे में जाने पर लोगों की लाश पर नजर पड़ी। भीड़ जुटने के बाद मृतक की पूर्व प्रखंड प्रमुख व भाजपा नेता पलटन राम के 30 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार के रूप में पहचान की गई। उसके शरीर पर भी किसी धारदार हथियार से काटे जाने के जख्म दिख रहे थे।सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। हत्या के पीछे की वजह के बारे में अभी तक पता नहीं चल सका है। थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
 

Related Articles

Back to top button