दमोह में मौसम बदला: आसमान में सुबह से छाए बादल, दोपहर से लगातार हो रही तेज बारिश

[ad_1]
![]()
दमोहएक घंटा पहले
दमोह में सोमवार सुबह करीब आधे घंटे बारिश होने के बाद दोपहर 2 बजे से फिर बारिश शुरू हो गई। रविवार को आचानक बदले मौसम से यहां शाम को भी आधे घंटे तक तेज बारिश हुई थी। जसके चलते जिन लोगों को देवा मां की प्रतिमाएं पंडाल में स्थापित करनी थी वह देरी से हो सकी। बारिश के चलते शहर में जलभराव की स्थिति बन गई।
लोगों के उत्साह पर गिरा पानी
दमोह में चोरों ओर नवरात्रि की धूम मची हूई है। लेकिन अचानक मौसम में हुए बदलाव से यहां के और तेज बारिश के चलते लोगों का उत्साह ठंडा पड़ता नजर आ रहा है। रविवार को कई लोगों ने पंडाल में देवी मां की प्रतिमाओं को स्थापित करना था लेकिन शाम को अचानक हुई तेज बारिश के चलते ऐसा रुकावट आ गई। वहीं सोमवार से नवरात्रि शुरू हो गई हैं। चोरों ओर पंडाल समितियां माता की स्थापना करने की तैयारियों में लगी हुई हैं। ऐसे में लगातार हो रही बारिश ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। आज सुबह करीब 9 बजे आधे घंटे तेज बारिश हुई। फिर दोपहर में करीब 2 बजे से तेज बारिश शुरू हुई है जो अभी तक जारी है। बारिश के कारण नवरात्रि के पर्व में कुछ व्यवधान आ रही है।
Source link




