कलेक्टर ने निर्माणाधीन ईथेनॉल प्लांट एवं धनकुल ईको ऐथेनिक रिसॉर्ट का किया निरीक्षण

कोण्डागांव। गुरूवार को कलेक्टर दीपक सोनी ने निर्माणाधीन ईथेनॉल संयंत्र एवं धनकुल ईको ऐथेनिक रिसॉर्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम धनकुल ईको ऐथेनिक रिसॉर्ट की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। जहां उन्होंने रिसॉर्ट का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर इनमें पर्यटकों को आकर्षित करने हेतु आयोजनों को कराने की सलाह दी गयी। इसके अतिरिक्त उन्होंने व्यवस्थाओं में सुधार करने को भी कहा।

इसके पश्चात वे मां दंतेश्वरी मक्का प्रोसेसिंग सहकारी समिति द्वारा बनाये जा रहे मक्के से ईथेनॉल बनाने वाले संयंत्र के निर्मित संरचनाओं का अवलोकन कर प्लांट के मैंनेजिंग डायरेक्टर केएल उईके से प्लांट निर्माण की स्थिति के संबंध में चर्चा की। जिस पर कलेक्टर ने डीपीआर को संशोधित कर संशोधित डीपीआर तैयार करने, पर्यावरण मंत्रालय द्वारा पुनः अनुमति, ब्याज राहत संबंधी प्रस्ताव का निर्माण कर जल्द से जल्द प्रेषित करने को कहा।

उन्होंने प्लांट निविदा पूर्ण होने की जानकारी प्राप्त होने पर वित्तीय सलाहकार, बॉयलर प्लांट निर्माता कंपनी, प्लांट मशीनरी निर्माता कंपनी, परियोजना प्रबंधन सलाहकार, ई एण्ड वाय कम्पनी के प्रतिनिधियों एवं निविदाकारों से मुलाकात कर प्लांट स्थापना के संबंध में 16 जुलाई को बैठक आयोजित करने हेतु निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने स्थानीय गौपालक ग्रामीणों से मुलाकात कर स्थानीय गोठान में व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की साथ ही वृद्धजनों को पेंशन प्राप्ति आदि के संबंध में जानकारियां भी ली गई। इस अवसर पर एसडीएम चित्रकांत चार्ली ठाकुर, सहायक पंजीयक केएल उईके सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button