कलेक्टर ने निजी व सरकारी कॉलेज प्राचार्यों की क्लास: स्कॉलरशिप लेकर सीएम हेल्पलाइन को लेकर दिए सख्त निर्देश

[ad_1]

भिंड30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
प्राचार्यों के साथ बैठक लेते हुए भिंड कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस। - Dainik Bhaskar

प्राचार्यों के साथ बैठक लेते हुए भिंड कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस।

भिण्ड कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने शुक्रवार को सरकारी व प्राइवेट कॉलेज प्राचार्यों के साथ बैठक की। इस बैठक में कॉलेज में पढ़ाई संबंधी बिन्दुओं से लेकर नकल पर रोक पर भी गंभीरता से चर्चा की। इस दौरान छात्रों के स्कॉलरशिप व सीएम हेल्पलाइन के निराकरण पर सख्त निर्देश दिए।

ये बैठक की अध्यक्षता करते हुए शासकीय-अशासकीय महाविद्यालय प्राचार्यों की बैठक कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में आयोजित की गई। कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने कॉलेजों में संचालित जनभागीदारी समिति द्वारा किए गए विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने महाविद्यालयों में प्राचार्य, सहायक प्राध्यापक समय पर संस्था में उपस्थित न होने के सम्बंध में जानकारी ली। उन्होंने वर्तमान में शासकीय/अशासकीय महाविद्यालयों में हो रही परीक्षा, आगामी परीक्षाओं की सुदृढ़ व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने लंबित छात्रवृति के प्रस्ताव की जानकारी एवं महाविद्यालय स्तर पर लंबित सी.एम. हेल्पलाइन की समीक्षा के दौरान लंबित शिकायतों के निराकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button