Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर हुए कार्लोस अल्कराज के ‘जबरा’ फैन, तारीफ में लिखी दिल जीत लेने वाली बात

Sachin TendulkarOn Carlos Alcaraz: 21 वर्षीय स्पैनिश खिलाड़ी कार्लोस अल्कराज ने बैक टू बैक दूसरी बार विंबलडन का खिताब अपने नाम कर लिया है. कार्लोस ने फाइनल मैच में दिग्गज नोवाक जोकोविच को सीधे सेटों में हराकर ट्रॉफी अपने नाम की. अल्कराज की इस ऐतिहासिक जीत पर भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने भी रिएक्ट किया. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अल्कराज को बधाई दी. आइए आपको बताते हैं सचिन ने अल्कराज की तारीफ में क्या-क्या लिखा…
Sachin Tendulkar ने दी बधाई
कार्लोस अल्कराज ने रविवार की रात विंबलडन 2024 का फाइनल जीता. उन्होंने लगातार दूसरी बार विंबलडन की ट्रॉफी उठाई. उनकी इस जीत के बाद से सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है और हर तरफ से बधाई मिल रही है. वहीं, भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने भी कार्लोस अल्कराज के लिए एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया.
सचिन ने अपने पोस्ट में लिखा- “अब से टेनिस पर एक ही राज करेगा, वो है अल्काराज. विंबलडन 2024 का फाइनल वो भी सीधे सेटों में जीतना और जब आपके सामने वर्ल्ड क्लास प्लेयर हो ये कोई मजाक की बात नहीं. जिस तरह की रफ्तार, पावर, प्लेसमेंट और एनर्जी के साथ उनके पास है, उसे देखकर ऐसा लगता है कि आने वाले साल कार्लोस अल्काराज के लिए फायदेमंद होने वाले हैं. जोकोविच को उनकी शालीनता और जीत और हार में जिस तरह से उन्होंने खुद को पेश किया है, उसके लिए सलाम है. मेरे लिए ये सच्चे सपोर्ट्सपर्सन की पहचान है.”
सीधे सेटों में नोवाक को हराया
विंबलडन 2024 के फाइनल मुकाबले में स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने जोकोविच को शुरुआती 2 सेटों में आसानी से हरा दिया था. पहले 2 सेट को उन्होंने 6-2, 6-2 से अपने नाम किए, लेकिन फिर तीसरे सेट को अपने नाम करने के लिए उन्हें काफी जद्दोजहद करनी पड़ी. तीसरा सेट टाई-ब्रेकर तक चला, जिसमें कार्लोस ने बाजी मारते हुए अपने करियर का चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता. बताते चलें, कार्लोस ने यूएस ओपन 2022, विंबलडन 2023, फ्रेंच ओपनर 2024 जीते और अब विंबलडन 2024 पर कब्जा किया.
नोवाक के हाथ से निकला मौका
जहां एक ओर कार्लोस अल्कराज ने जीत हासिल कर इतिहास रचा. वहीं, सर्बिया के दिग्गज नोवाक जोकोविच बड़ा रिकॉर्ड बनाने से चूक गए. नोवाक ने अब तक अपने करियर में कुल 24 ग्रैंड स्लैम जीते हैं. जोकोविच के करियर का यह 10वां विंबलडन फाइनल था और 7 बार खिताब जीत भी चुके हैं. अगर इस मैच में वह कार्लोस अल्काराज को हरा देते तो वह सबसे ज्यादा बार विंबलडन का खिताब जीतने के मामले में रोजर फेडरर की बराबरी कर लेते. फेडरर ने कुल 8 बार विंबलडन ग्रैंड स्लैम का खिताब जीता है.