Chhattisgarh

कलेक्टर ने छुरिया में नवनिर्मित सी-मार्ट का अवलोकन किया

राजनांदगांव। कलेक्टर डोमन ने आज छुरिया स्थित नवनिर्मित सी-मार्ट का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा स्थानीय स्तर पर स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित वस्तुओं व सामग्री को बढ़ावा देने के लिए सी-मार्ट स्थापित किया जा रहा है। जिसमें स्वसहायता समूह की महिलाओं की सामग्री बिक्री होने से लाभ मिल रहा है।

समूह की महिलाओं की आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में सी-मार्ट महत्वपूर्ण साबित हो रहा है और उनके प्रोडक्ट को बिक्री के लिए मार्केट मिला है। इस दौरान स्टॉल में खाद्यान्न सामग्री, महिलाओं की ओर से गोबर के दिए, दीया बाती, झाडू, सब्जियां बिक्री के लिए रखी गई थी।

उल्लेखनीय है कि छुरिया स्थित नवनिर्मित सी-मार्ट में विभिन्न श्रृंखलाओं में प्रोडक्ट जनसामान्य के लिए उपलब्ध है। रीपा अंतर्गत निर्मित मोरगांव के मसाला में धनिया, गरम मसाला, हल्दी एवं मसाले की अन्य वेरायटी उपलब्ध है। गोबर से निर्मित दिया, बाती, मिक्चर, अगरबत्ती, मटर, चना, दाल, धूप, चंदन, फिनाईल, साबुन, घर की साज-सज्जा साहित विभिन्न उत्पाद उपलब्ध है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, संयुक्त कलेक्टर विरेन्द्र सिंह, एसडीएम अश्वन पुसाम सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button