Chhattisgarh

कलेक्टर ने किया सरभोंका के बालक आश्रम का निरीक्षण, बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा के लिए दिए निर्देश

कोरबा, 20 मार्च 2025। कलेक्टर अजीत वसंत ने पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक के ग्राम सरभोंका में स्थित बालक प्री-मैट्रिक आश्रम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आश्रम की सुविधाओं, स्वच्छता, और विद्यार्थियों की समस्याओं की जानकारी ली।कलेक्टर श्री वसंत ने आश्रम अधीक्षक को निर्देशित किया कि आश्रम में अध्ययनरत छात्रों को गुणवत्ता वाली शिक्षा और आवश्यक सुविधाएं निर्धारित मीनू अनुसार सुनिश्चित की जाएं। इसके अलावा, उन्होंने छात्रों की सुरक्षा और कल्याण के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही।

कलेक्टर श्री वसंत ने यहाँ सिलेंडर के माध्यम से पकने वाले भोजन व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा के अलावा खेलकूद गतिविधियों को भी बढ़ावा देने के निर्देश दिए।आश्रम में दर्ज बच्चों में से 15 के अनुपस्थित रहने पर कलेक्टर श्री वसंत ने अधीक्षक को निर्देशित किया कि आश्रम में दर्ज बच्चों की शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान एसडीएम तुलाराम भारद्वाज भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button