कलेक्टर ने किया विजयराघवगढ़ क्षेत्र का निरीक्षण: बोले- ऐतिहासिक किले को धरोहर के रुप में करें विकसित, ताकि पीढ़ियां को मिले इतिहास की जानकारी

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Katni
- Said Develop The Historical Fort As A Heritage, So That Generations Get Information About History
कटनी41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद ने विजयराघवगढ़ विकासखंड का निरीक्षण कर मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं, मतदाता सूची में नाम जोड़ने और युवा मतदाताओं सहित आधार नंबर जोड़ने की जानकारी ली। कलेक्टर ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरा कला में स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 43 और 44 का निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने बीएलओ से उनके मतदान केंद्र में जोड़े गए नाम, प्रविष्टियों में संशोधन और नाम हटाने संबंधी दावे-आपत्तियों की जानकारी ली। बीएलओ से पूछा कि निर्वाचन नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए कब तक दावा-आपत्तियां ली जाएंगी। इस पर बीएलओ ने बताया कि 8 दिसंबर तक ली जाएंगी और फिर 26 दिसंबर तक दावा-आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा।
पर्यटन सुविधा विकसित करने के निर्देश
भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने शासकीय कन्या माध्यमिक शाला देवरा कला का निरीक्षण किया और यहां स्कूल परिसर में किए गए अतिक्रमण को हटवाने एसडीएम महेश मंडलोई को निर्देशित किया। भ्रमण के दौरान आजादी के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में सहभागिता के अमर साक्ष्य और ऐतिहासिक महत्व के विजयराघवगढ़ किला पहुंचे।
कलेक्टर ने यहां पर्यटन सुविधाओं का विकास और विस्तार कर किले को धरोहर स्वरूप में विकसित करने के लिए एसडीएम को निर्देश दिए। ताकि भावी पीढ़ियां देश की आजादी में यहां के स्वर्णिम इतिहास और अमर सेनानियों के शौर्य, पराक्रम व देशभक्ति से अवगत होते रहे। किला भ्रमण के दौरान जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत भी मौजूद रहे।
पूजन-अर्चन कर लिया आशीर्वाद
कलेक्टर ने विजयराघवगढ़ के किले के भ्रमण के पूर्व प्रसिद्ध मां शारदा मंदिर पहुंचे और पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने किला परिसर में स्थित पूज्य बरमबाबा की विधिवत पूजा की और पवित्र अखंड ज्योति का दर्शन किया। स्थानीय जनों और पुजारी ने कलेक्टर को मां शारदा की स्थापना और बरमबाबा के महात्म्य का वृतांत बताया। यहां की धार्मिक महत्ता से खासे प्रभावित कलेक्टर ने यहां धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए सुविधाओं के विकास के लिए एसडीएम को निर्देश दिए।
Source link