Chhattisgarh
कलेक्टर ने किया परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण

धमतरी । माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संचालित हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट द्वितीय मुख्य एवं अवसर परीक्षा 2024 का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर नम्रता गांधी ने स्थानीय शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी स्थित परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल परिसर स्थित कम्प्यूटर कक्ष में बच्चों से भी चर्चा कर कम्प्यूटर संबंधी सवाल पूछे। कलेक्टर ने स्कूल के प्राचार्य को निर्देशित किया कि बारिश के कारण परिसर में पानी जमा न हो, इसकी निकासी की समुचित व्यवस्था के साथ ही सावधानी बरती जाए। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री टीआर जगदल्ले, प्राचार्य श्रीमती बीना मैथ्यु उपस्थित थे।
Follow Us