National

गुजरात के समुद्री तट पर पाकिस्तानी नाव से पकड़ाई 350 करोड़ की हेरोइन, 6 लोग हिरासत में…

 नई दिल्ली: भारतीय तटरक्षक बल को गुजरात के समुद्री तट पर बड़ी सफलता हाथ लगी है. फोर्स ने यहाँ एटीएस गुजरात के साथ संयुक्त अभियान चलाकर पाकिस्तानी नाव पकड़ी है, जिसमें 50 किलो हेरोइन बरामद की गई है. वहीँ नाव के 6 चालक दल को भी हिरासत में लिया गया है.जानकारी के मुताबिक, ये लोग अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास से पकड़े गए. हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 350 करोड़ रुपये आंकी जा रही है.

भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) के अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.आईसीजी और एटीएस का यह एक साल में यह छठा ऑपरेशन है. यह एक महीने से भी कम समय में दूसरी घटना है.14 सितंबर को एक पाकिस्तानी नाव से लगभग 200 करोड़ रुपये की 40 किलोग्राम हेरोइन पकड़ी गई थी. बता दें कि पाकिस्तान से नशीले पदार्थों की तस्करी लगातार की जा रही है. एटीएस और नेवी मिलकर इस पर नजर रख रही है.

Related Articles

Back to top button