कलेक्टर ने एसडीएम को बनाया जांच अधिकारी: कोलारस विधायक और डॉक्टर के बीच हुए विवाद की करेंगे जांच पड़ताल

[ad_1]
शिवपुरी24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में विधायक वीरेंद्र रघुवंशी और जूनियर डॉक्टर के बीच हुए विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। विधायक भले ही अपनी ओर से माफी मांग चुके हैं लेकिन डॉक्टर अब भी विधायक पर डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाने को लेकर अड़े हुए है। इस मामले में भीतरी राजनीति होने की खबरें आम हो चुकी है।
जिसके चलते विवाद की तह तक पहुंचने के लिए कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने जांच अधिकारी नियुक्त किया है। इसकी कमान करैरा एसडीएम दिनेश चंद्र शुक्ला को सौंपी गई है। अब इस विवाद के संबंध में किसी व्यक्ति को कोई जानकारी देनी हो या घटना के संबंध में कोई अन्य तथ्यों को संज्ञान में लाना है, उक्त सभी लोग करैरा एसडीएम कलेक्टर कार्यालय शिवपुरी स्थित कक्ष क्रमांक 5 में प्रस्तुत होकर कथन या अभिलेख के माध्यम से प्रदान कर सकते है।
इस कक्ष में एसडीएम सोमवार और गुरुवार को मौजूद रहेंगे। 12 नवंबर को दोपहर 1 बजे घटनास्थल मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करेंगे और घटना से संबंधित जानकारी इकट्ठा करेंगे। घटना के कारणों की जानकारी अधिकृत अधिकारी को 12 नवंबर को भी मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में भी उपलब्ध कराई जा सकती है।
Source link