Chhattisgarh

कलेक्टर जनदर्शन में आत्महत्या करने की कोशिश, प्रशासनिक हमले में मचा हड़कंप

धमतरी,21 जुलाई 2025। युवक ने कलेक्टर जनदर्शन में आत्महत्या करने की कोशिश की है। इस घटना के बाद पूरे परिसर में हड़कंप मच गया है। लोगों ने युवक को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया है, जहां युवक का इलाज जारी है। वहीं इस घटना के बाद अधिकारी मौके पर मौजूद है और जांच कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, युवक पीएम आवास के लिए बार-बार कलेक्टर ऑफिस के चक्कर काट रहा था, लेकिन उसका काम नहीं हो रहा था। इसके बाद आज युवक कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचा। युवक खुद के साथ पेट्रोल लेकर पहुंचा था और काम ना होने परेशान युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की।

इस घटना के बाद पूरे परिसर में हड़कंप मच गया है। लोगों ने युवक को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया है, जहां युवक का इलाज जारी है। वहीं इस घटना के बाद अधिकारी मौके पर मौजूद है और जांच कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button