कलेक्टर को सौपा ज्ञापन: बहरी में महाविद्यालय और सिविल कोर्ट खोलने की मांग, छात्रों व अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

[ad_1]
सीधीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

सीधी जिले के बहरी में उप तहसील तो है पर ना तो वहा महाविद्यालय है और ना ही एसडीएम कोर्ट। साथ ही सिविल कोर्ट भी नहीं है। इन सभी की वजह से ग्रामीणों को 35 से 40 km दूर सिहावल जाना पड़ता है। इसी वजह से समय-समय पर बहरी के ग्रामीणों के ओर से विभिन्न समस्याओं को लेकर मांग की जाती रही है। जहां आज छात्रों व अधिवक्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है और कार्रवाई की मांग की है।
ये थी प्रमुख मागें
- बहरी में महाविद्यालय ना होने की स्थित में महाविद्यालय खुलवाना।
- बहरी से सिहावल विकासखंड की दूरी करीब 40 किलोमीटर है, इसलिए यहां विकासखंड कार्यालय खोले जाना सुनिश्चित करें।
- नियमित बहरी तहसील में एसडीएम कोर्ट राजस्व न्यायालय का संचालन करना।
- सिविल कोर्ट व्यवहार न्यायालय बहरी मे खोला जाए।
- आवारा पशुओं से फसल की सुरक्षा के लिये गौशालाओं का निर्माण किया जाए।
- गौमूत्र व गोबर खरीदी केन्द्र बनाया जाए।
- तहसील भवन बहरी के जर्जर भवन का सुधार कार्य करवाया जाए।
भूख हड़ताल की दी है चेतावनी
छात्रों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया की यदि बहरी में शासकीय महाविद्यालय नहीं खुलता और उपरोक्त मांगे नहीं मांगी गई, तो हम सब लोग संघर्ष करते रहेंगे। साथ ही हम सब लोग भूख हड़ताल के लिए मजबूर होंगे।

खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us




