Chhattisgarh

कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम ने ली पटवारियों की ऑनलाइन बैठक

राजनांदगांव ,11अक्टूबर। कलेक्टर डोमन सिंह ने राजस्व के मामलों मे कसावट लाने और पटवारियों के मुख्यालय में उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक सोमवार को जिले के सभी एसडीएम एवं तहसीलदार को पटवारियों की ऑनलाईन बैठक आयोजित करने निर्देशित किया गया है।

कलेक्टर के निर्देश का पालन करते हुए एसडीएम अरूण वर्मा एवं तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता ने सोमवार को पटवारियों की बैठक आयोजित की। राजनांदगांव एसडीएम द्वारा पटवारियों को गिरदावरी की शत-प्रतिशत शुद्धता बनाने, लोगों के लंबित कार्यों के त्वरित गति से निराकरण करने तथा धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण करने निर्देशित किया गया। राजस्व के लंबित मामलों, रिकॉर्ड अपडेशन, नक्शा बटांकन, फौती नामांतरण, बंटवारा आदि मामलों में शीघ्र कार्रवाई हो सकेगी। इस दौरान हलका पटवारी अपने मुख्यालय पटवारी कार्यालय से ऑनलाईन समीक्षा बैठक में शामिल हुए। प्रशासन की इस पहल से पटवारी सोमवार को अपने मुख्यालय मे मिलेंगे।

Related Articles

Back to top button