Chhattisgarh

कलेक्टर के निर्देश पर आंगनबाड़ी के पास से हटाया गया अतिक्रमण

महासमुंद । कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर राजस्व विभाग ने विकासखण्ड महासमुंद अंतर्गत ग्राम बेलसोंडा में अतिक्रमण हटाया। ग्राम बेलसोंडा में आंगनबाड़ी भवन के पास शासकीय जमीन पर अतिक्रमण किया गया था। अतिक्रमण हटाने ग्राम पंचायत ने नोटिस देकर कार्रवाई की।

उक्त कार्रवाई राजस्व अमले से तहसीलदार श्रीधर पंडा एवं नायब तहसीलदार मोहित अमिला सहित राजस्व अमला व पुलिस बल के नेतृत्व में की गई। ज्ञात है कि विगत दिनों कलेक्टर के बेलसोंडा प्रवास के दौरान भी अतिक्रमण की शिकायत मिली थी। कलेक्टर ने आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे।

Related Articles

Back to top button