Entertainment

Exclusive: ‘बचपन में नहीं था कॉन्फिडेंस,’ जैकी श्रॉफ की बेटी ने बताया क्यों नहीं की एक्टिंग

जैकी श्रॉफ की बेटी और टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 14 के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. कलर्स टीवी के इस मजेदार रियलिटी शो में वो रोहित शेट्टी के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आने वाली हैं. टीवी9 हिंदी डिजिटल के साथ की खास बातचीत में कृष्णा ने बताया कि पापा और भाई दोनों के एक्टर होने के बावजूद उन्होंने अपने लिए पूरी तरह से अलग करियर क्यों चुना. उन्होंने कहा, “फिटनेस ने उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल दी. और वो खुश हैं कि उन्होंने इसे ही बतौर करियर चुना.”

आगे कृष्णा बोलीं, “मैं हमेशा से ये कहती आई हूं कि जिंदगी बहुत छोटी है. और इसलिए मैं वो करना चाहती थी, जो मुझे खुशी दे. जब मैंने फिटनेस पर ध्यान देना शुरू किया, तब वो फीलिंग मेरे लिए बहुत अलग थी. मैंने खुद को समर्थ (एम्पॉवरिंग) महसूस किया, मैं सिक्योर महसूस करने लगी, फिटनेस ने मुझे वो आत्मविश्वास दिया, जो बचपन में मुझ में बिलकुल भी नहीं था. मैं हमेशा इस बात की शुक्रगुजार रहूंगी कि मैंने खुद के लिए ये रास्ता चुना. क्योंकि फिटनेस की वजह से मेरी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है. लोग मुझे मेरी फिटनेस के लिए जानने लगे हैं. और इसी फिटनेस की वजह से मैंने आज अपनी खुद की पहचान बनाई है.”

कुछ अलग करना चाहती थीं कृष्णा

कृष्णा ने आगे कहा कि मैं हमेशा से मेरी फैमिली लेगसी और मेरे परिवार के नाम से अलग कुछ करना चाहती थी. और वो मैं फिटनेस की वजह से कर पाई. कृष्णा श्रॉफ रोहित शेट्टी के साथ काम करने के लिए भी बेहद एक्साइटेड हैं. उन्होंने कहा कि रोहित सर ‘बाप ऑफ ऑल एक्शन’ हैं. वो फिलहाल उनके भाई और पापा दोनों के साथ काम कर रहे हैं. और वे दोनों घर आकर उनकी खूब तारीफ करते हैं. कृष्णा का मानना है कि रोहित शेट्टी सिर्फ इस शो में सिर्फ होस्ट का काम नहीं करते, बल्कि वो सभी कंटेस्टेंट को सही तरीके से गाइड भी करते हैं. उन्हें विश्वास है कि ‘गोलमाल’ निर्देशक के साथ काम करने में उन्हें बहुत मजा आने वाला है.

Related Articles

Back to top button