Chhattisgarh

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने कंकालिन चेक पोस्ट का किया निरीक्षण

बालोद । कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी कुलदीप शर्मा और पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव ने विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत सुदूर वनांचल के ग्राम कंकालिन पहुंचकर चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एसएसटी-एफएसटी टीम के अधिकारी-कर्मचारियों की और से किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया।

कलेक्टर शर्मा ने मौके पर उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों से प्रतिदिन वाहनों की जाँच एवं मार्ग से गुजरने वाले वाहनों की संख्या के संबंध में भी जानकारी ली। शर्मा ने अधिकारी-कर्मचारियों को पूरी जाँच प्रक्रिया का अनिवार्य रूप से वीडियोग्राफी कराने को कहा। उन्होंने मार्ग से गुजरने वाली सभी वाहनों का अनिवार्य रूप से जांच करने के निर्देश दिए। जिससे कि निर्वाचन के दौरान अवैध रूप से नकदी, शराब अथवा अन्य कोई भी सामान जो कि मतदाओं को प्रलोभन के लिए दिया जा सकता है उसकी रोकथाम सुनिश्चित की जा सके।

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान एफएसटी व एसएसटी टीम की ओर से किए जा रहे वाहनों के जाँच का भी अवलोकन किया। इस दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, एसडीएम जीडी वाहिले सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button