Chhattisgarh

कलेक्टर-एसपी पहुंचे स्ट्रांग रूम, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

जगदलपुर । कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के और पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने बुधवार को धरमपुरा मॉडल कॉलेज में स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। कलेक्टर और एसपी ने जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी के द्वारा निगरानी का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सीआरपीएफ के अधिकारियों से परिसर की सुरक्षा, राजनीतिक दलों के द्वारा स्ट्रांग रूम निगरानी के बारे में भी चर्चा की। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मतदान उपरांत सभी मतदान सामग्रियों को स्ट्रांग रूम में रखा गया है इसकी सुरक्षा सीआरपीएफ की कंपनी द्वारा की जा रही है। दोनों अधिकारियों ने स्ट्रांग रूम के बाहर निगरानी हेतु तैनात राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात कर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था की संतुष्टि का संज्ञान लिया।

Related Articles

Back to top button