Chhattisgarh

कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस के बाद बड़े प्रशासनिक फेरबदल के आसार,आधा दर्जन कलेक्टर और 15 से अधिक एएसपी बदले जा सकते हैं

रायपुर,13 अक्टूबर 2025 |
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आयोजित कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस के बाद राज्य में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल की संभावना जताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार, आधा दर्जन से अधिक जिलों के कलेक्टर और कई पुलिस अधीक्षकों के तबादले की तैयारी चल रही है।

जानकारी के अनुसार, कुछ कलेक्टरों को उनके प्रदर्शन और प्राप्त शिकायतों के आधार पर हटाया जा सकता है, जबकि कुछ अधिकारियों को बेहतर पदस्थापना दी जाएगी। महासमुंद, राजनांदगांव, कवर्धा, कोरबा, सक्ती, मोहला-मानपुर, रायगढ़ और बिलासपुर जैसे जिलों के एसपी के तबादले भी प्रस्तावित हैं।

सूत्रों का कहना है कि डीआईजी पद पर पदोन्नत हो चुके कुछ एसपी, जो अब भी जिलों में पदस्थ हैं, उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

कई जिलों में एएसपी पद रिक्त
राज्य के कई जिलों में एएसपी पद लंबे समय से खाली हैं। मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में एएसपी की नियुक्ति अब तक नहीं हुई है। वहीं रायपुर सिटी में पिछले आठ माह से एएसपी का पद रिक्त है — पूर्व अधिकारी का तबादला हो चुका है, लेकिन नए अधिकारी को अब तक कार्यभार नहीं सौंपा गया है।

कोरबा जिले में भी एएसपी पद खाली है। इसके अलावा बस्तर, दुर्ग, राजनांदगांव, धमतरी, बिलासपुर, रायगढ़ और जशपुर सहित लगभग 15 जिलों में एएसपी स्तर के अधिकारियों के तबादले की तैयारी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button