कलेक्टर ऋषि गर्ग ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी: बड़झिरी में राशन दुकान बंद मिली, संचालक पर कार्रवाई, किस्त लेकर पीएम Eवास नहीं बनाने वालों से होगी वसूली

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Harda
  • Ration Shop Found Closed In Barjiri, Action On Operator, Recovery Will Be Done From Those Who Do Not Make PM E House By Taking Installment

हरदाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
दाैरे में अमृत सराेवर काे लेकर अधिकारियाें से चर्चा करते हुए कलेक्टर। - Dainik Bhaskar

दाैरे में अमृत सराेवर काे लेकर अधिकारियाें से चर्चा करते हुए कलेक्टर।

कलेक्टर ऋषि गर्ग ने शुक्रवार काे जिजगांव, कायदा, मगरधा और बड़झिरी का दाैरा किया। उन्हाेंने ग्रामीणाें की समस्याएं सुनी। साथ ही गांवाें में निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखने काे कहा। कलेक्टर ने जनसेवा अभियान में लापरवाही बरतने पर आरईएस के उपयंत्री शंकर भूमरकर का दाे दिन का वेतन काटने, बड़झिरी में स्कूल व राशन दुकान बंद मिलने पर शिक्षक, दुकान संचालन पर कार्रवाई के निर्देश दिए।

किस्त लेकर पीएम आवास नहीं बनाने वालाें से वसूली करने काे कहा। मुख्यमंत्री काे कहा। इसके अलावा गांवाें में आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास, पात्रता पर्ची वितरण की हकीकत जानी। ग्रामीणाें से राशन दुकान से राशन की जानकारी भी ली।

कलेक्टर गर्ग ने जिजगांव में 152 लोगों के मंगलवार तक आयुष्मान कार्ड तैयार कर देने के निर्देश दिए। गांव में चल रहे नहर सफाई का निरीक्षण किया। उन्हाेंने कहा कि 3 नवंबर तक हर हाल में नहर की सफाई हाे जाना चाहिए। उन्हाेंने तय तारीख में गांव का दाैरा नहीं करने वाले मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के नोडल अधिकारी आरईएस के उपयंत्री भूमरकर का दो दिन का वेतन काटने काे कहा।

मगरधा में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। उन्होंने पटवारी को जाति प्रमाण पत्र बनाने, आंगनबाड़ी भवन के लिए चयनित भूमि से अतिक्रमण हटवाकर तत्काल ले आउट डालने और निर्माण शुरू कराने काे कहा। मगरधा में अमृत सरोवर की वेस्टवियर व पिचिंग का काम पूरा कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर गर्ग ने कायदा में ग्रामीणाें की पात्रता पर्ची बनाने, याेजनाओं का लाभ देने काे कहा।

बड़झिरी में स्कूल बंद मिलने पर नाराजी जताई
दाैरे के दाैरान कलेक्टर गर्ग काे वनग्राम बड़झिरी में शासकीय प्राथमिक स्कूल और राशन दुकान बंद मिली। इससे नाराज कलेक्टर ने शिक्षक और राशन दुकान संचालक पर कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्हाेंने इंद्रपुरा व बड़झिरी में अमृत सराेबर के आसपास देवरण्य याेजना में पाैधे लगाने काे कहा। कलेक्टर ने दाे टूक कहा कि लाेगाें काे याेजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। लापरवाही बरतने वालाें पर कार्रवाई हाेगी। इस दाैरान जिला पंचायत सीईओ राेहित सिसाेनिया माैजूद थे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button