जनपद पंचायत के अधिकारी को किया ब्लैकमेल: महिला ने पैसे देते हुए बनाया वीडियो, फोन कर झुठे मुकदमे में फंसाने की दी धमकी

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Shahdol
- The Woman Made A Video While Giving Money, Called And Threatened To Implicate Her In A False Case
शहडोल4 घंटे पहले
पीड़ित समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी बालकरण बैगा।
जनपद पंचायत जयसिंहनगर में पदस्थ समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी ने एक महिला के खिलाफ थाने में शिकायत की है। अधिकारी ने आरोप लगाया है कि ये महिला मुझे रिश्वत के झुठे आरोप में फंसाना चाहती है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये है पूरा मामला
समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी बालकरण बैगा ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में बताया कि 9 अक्टूबर को निशा पिता चिंता पनिका ने कार्यालय आकर कुपोषण राशि का आवेदन फार्म मांगा। साथ आई मीरा बैगा ने पोषण राशि की जानकारी मांगी। जिसकी जानकारी दी। फार्म कार्यालय में उपलब्ध न होने कारण मैंने महिला से कहा कि बाहर नजदीकी दुकान से ले लो।
महिला ने कहा कि साहब मेरे पास अभी पैसा नहीं है। मैंने अपने जेब से खुल्ले न होने के कारण 100 का नोट उसे दिया। महिला बाहर गई और कुछ ही देर बाद वापस आकर मुझे शेष बची राशि 60-70 रुपए वापस देने लगी। तब मैंने वह पैसे उसे रख लेने कहा। इसी समय उसके अन्य साथी ने पैसा देने का वीडियो बना लिया।
वॉट्सऐप पर किया ब्लैकमेल
इसके बाद 17 अक्टूबर को एक मोबाइल से मेरे वॉट्सऐप पर मैसेज आया। जिसमें यह कहा गया कि मैं मीरा बाई बैगा बोल रही हूं। मेरे घर में बोर नहीं है, मेरे घर में बोर करवा दीजिए। मेरे यहां पानी की दिक्कत है। मुझे एक मकान बनवा दीजिए।
यदि मेरी यह सारी मांगे जल्द ही पूरी नहीं होती हैं, तो मैं आपको पैसा वापस करते समय का वीडियो बना ली हूं। जिसे मैं पूरे ब्लाक में वायरल कर दूंगी। साथ ही कलेक्टर के सामने भी वीडियो रख दूंगी और आपके खिलाफ थाने में एफआईआर करवा दूगीं। कई प्रकार के अन्य मुकदमे में उलझा दूगीं, जिसमें हमेशा परेशान रहोगे। आपकी नौकरी खा जाउंगी। इस तरह से फोन से भी से कॉल करके ब्लैकमेल करती है। गाली और धमकी दी।

Source link