कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन- राजेश्री महन्त रामसुंदर दास

चारामा के पास स्थित आंवरी में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ में सम्मिलित हुए राजेश्री महन्त
महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास चारामा के पास स्थित आंवरी गांव में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ में सम्मिलित हुए। चारामा पहुंचने पर गौ सेवा आयोग के पूर्व सदस्य नरेंद्र यादव, हितेश्वरी यादव एवं उनके साथियों ने राजेश्री महन्त जी महाराज का स्वागत किया। वे उनके साथ कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे। जहां नवसृजन समिति के सदस्यों के द्वारा उनकी अगवानी की गई। व्यास पीठ पर उपस्थित होकर राजेश्री महन्त जी महाराज ने पूजा अर्चना की।
आचार्य रामानुज युवराज पांडे महाराज ने अभिवादन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। बड़ी संख्या में उपस्थित श्रोताओं को अपना आशीर्वचन प्रदान करते हुए राजेश्री महन्त रामसुंदर दास ने कहा कि – नवसृजन समिति के द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ में मुझे सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, यह आध्यात्मिक आयोजन सानंद संपन्न हो यही ईश्वर से प्रार्थना है। उन्होंने कहा कि मनुष्य को अपने जीवन में कर्म करने मात्रा में अधिकार है फल की प्राप्ति तो ईश्वर की कृपा पर आधारित है।
श्रीमद् भगवत् गीता के श्लोक का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने कहा है कि- कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन उन्होंने कहा कि आचार्य जी व्यास पीठ पर विराजित होकर अत्यंत सरल भाषा में हम सभी को श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा सुना रहे हैं। छत्तीसगढ़ में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है,आचार्य जी देश के कोने-कोने में पहुंचकर सनातन धर्म का ध्वज वाहक बनकर भगवत भक्ति को जन-जन तक फैलाएं यही शुभकामनाएं हैं। विद्वान आचार्य युवराज पांडे महाराज ने कहा कि- इतने बड़े महान विभूतियों के सामने कुछ कहने की मेरी क्षमता नहीं है, मेरा यह परम सौभाग्य है कि पुत्रवत स्नेह करने वाले राजेश्री महन्त रामसुंदर दास यहां पर पधारे हैं। मैं अपनी तोतली भाषा में कथा सुनने का प्रयत्न करूंगा मुझे आशा है वे मेरी गलतियों को क्षमा कर देंगे। उनके साथ प्रयागराज से भी महात्मा जी उपस्थित हुए हैं यह हम सभी के लिए प्रसन्नता का विषय है।
उन्होंने महारास की कथा सुना कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में विशेष रूप से रामशिरोमणि दास महाराज, हिरवेंद्र साहू, रानू सेन, संतोष शिंदे, राजेश जैन, भूषण सिन्हा, भुवन सिन्हा, बोधन साहू, रिलेश यादव, सुमन पाल, लक्ष्मण विश्वकर्मा, डोमार साहू, मुकुंद यादव, बिहारी निषाद, घनश्याम साहू, लोकेश साहू, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव, राम प्रिय दासजी, हर्ष दुबे सहित अनेक गणमान्य नगरीक सहित लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।