कर्मचारी नेता व समाजसेवी स्व श्री राम बाबू शर्मा जी के प्रथम जन्मजयंती पर बच्चो को स्वेटर वितरण किया गया

शा. प्राथमिक शाला कोटगढ़ के सहयोग से 150 बच्चो को वितरण किया गया
अकलतरा। सामाजिक संस्था वेल विशर फाउंडेशन द्वारा अकलतरा के प्रतिष्ठित नागरिक, कर्मचारी नेता व समाजसेवी स्व श्री राम बाबू शर्मा के प्रथम जन्मजयंती पर शासकीय प्राथमिक शाला कोटगढ़ के सहयोग से शाला में अध्ययनरत 150 बच्चो को ठंड में राहत देने हेतु स्वेटर वितरण किया गया है, कार्यक्रम में अतिथि के रूप शैक्षिक समन्वय अमरीश सिंह बैस ने कहा कि स्व श्री राम बाबू शर्मा जी एक शिक्षक थे और और तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के कई वर्षों तक अध्यक्ष रहे, वे हमेशा अपने कर्मचारी साथियों के हक़ के लड़ाई के लिए खड़े रहते, वे अपने जीवन मे बहुत से लोगों की और बहुत से कर्मचारी साथियों की मदद करते रहे, उनका जीवन सदैव लोगो की मदद एवं सेवा में बिता, प्रभात शर्मा लेखापाल पदस्थ जनपद कोरबा ने कहा स्व श्री राम बाबू शर्मा जी जैसे विराट व्यक्तित्व वाले लोग बहुत कम ही होते है, वे हमेशा से समाज के सभी वर्गों के लोगो की मदद के लिए तत्पर रहते थे, वेल विशर फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह ने कहा कि स्व श्री राम बाबू शर्मा जी के जन्मजयंती पर बच्चो को स्वेटर बांटना एक अच्छी पहल है, स्व श्री रामबाबू शर्मा भी एक शिक्षक रहे, उनका जन्मजयंती स्कूली बच्चो के बीच इस तरह मनाना उनको सच्ची श्रद्धांजलि है, कार्यक्रम को नामिता बाला व वेल विशर फाउंडेशन की कोषाध्यक्ष श्रीमति रंजना सिंह ने भी सम्बोधित किया, कार्यक्रम का संचालन वेल विशर फाउंडेशन के सचिव चिराग शर्मा व स्कूल की शिक्षिका श्रीमति शबीना बानो खान ने किया, आभार प्रदर्शन स्कूल की प्रधानपाठिका श्रीमति सिद्धि सिदार ने किया, कार्यक्रम में शाला प्रबंधन के अध्यक्ष गुड्डू लाल धीवर, लकेश्वर सिंह कंवर, आलकिन खान, निकिता सिंह चंदेल, हेमलता यादव, डमरू धर, शशि कंवर व वेल विशर फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह, सचिव चिराग शर्मा, कोषाध्यक्ष श्रीमति रंजना सिंह सदस्य सौरभ सिंह, सन्तोष निर्मलकर, प्रेम निर्मलकर, मोहन सिंह कश्यप, शरद सिंह व सतीश मानिकपुरी उपस्थित रहे।