कर्मचारी चयन मंडल की परीक्षा में बड़ी लापरवाही…: 2.45 घंटे बाद बीच में रोकी भर्ती परीक्षा, निर्देश आया- नया पेपर देंगे, किसी को बाहर न जाने दें

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- After 2.45 Hours, The Recruitment Examination Stopped In The Middle, Instructions Came Will Give A New Paper, Do Not Let Anyone Out
भोपाल2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

भोपाल में एक निजी कॉलेज में बने सेंटर पर आपत्ति दर्ज कराते उम्मीदवार।
मप्र कर्मचारी चयन मंडल द्वारा शनिवार को आयोजित समूह-1 उप समूह-1 के अंतर्गत जिला वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी, प्रबंधन (गुणवत्ता नियंत्रक) के पदों की भर्ती के लिए संयुक्त परीक्षा कराई गई। इस ऑनलाइन भर्ती परीक्षा में बड़ी लापरवाही सामने आई। शनिवार सुबह 9 बजे शुरू हुई परीक्षा अचानक 11.45 बजे रोक दी गई। सेंटर पर जानकारी दी गई कि टेक्निकल दिक्कत है। यह पेपर दोबारा शुरू किया जाएगा। इसे लेकर उम्मीदवारों ने परीक्षा केंद्र के भीतर ही भारी हंगामा किया।
मंडल की ओर से निर्देश भेजे गए कि सभी सेंटर परीक्षा को तत्काल बंद करें और आगामी आदेश का इंतजार करें। किसी भी उम्मीदवार को बाहर नहीं जानें दें। साथ ही कहा कि आगामी निर्देश तक मेन सर्वर से लोकल एरिया नेटवर्क (लेन) केबल को हटाएं, क्योंकि मंडल की परीक्षा नियंत्रक के निर्देश हैं कि नया प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया जाएगा। मंडल के अधिकारियों ने कहा कि उम्मीदवारों की आपत्ति थी कि प्रश्नपत्र आउटऑफ सिलेबस था।
कई उम्मीदवारों ने परीक्षा कराने से इनकार कर दिया और कहा इसका आयोजन बाद में कराया जाए। वे इतने लंबे समय तक नहीं रुक सकते, लेकिन उम्मीदवारों की सुनवाई नहीं हुई। उम्मीदवारों को रोकने की कोशिश की भी गई और कहा कि आपको पेपर देकर ही जाना होगा। इसके लिए उन पर दबाव भी बनाया गया, लेकिन इसके बाद भी कई उम्मीदवारों को यह गलत लगा और वे परीक्षा दिए बिना चले गए। कुछ सेंटर पर उनसे लिखवाया कि वे मर्जी से जा रहे हैं। ऐसे में दोबारा से हुई परीक्षा में 30 से 40% उम्मीदवारों ने ही परीक्षा दी। वहीं 3 घंटे की परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 6 घंटे तक सेंटर के अंदर रहना पड़ा।
6 घंटे सेंटर के अंदर रहना पड़ा
मंडल ने रिपोर्टिंग टाइम सुबह 7 से 8 बजे तक का रखा, इसलिए कई उम्मीदवार सुबह 7 बजे ही सेंटर पर पहुंच गए। 8:50 से 9 बजे तक यानी 10 मिनट महत्वपूर्ण निर्देश पढ़ने का समय दिया। परीक्षा 9 बजे से शुरू कर दी गई। ऐसे में जो उम्मीदवार 2.45 घंटे बाद दोपहर 12.45 बजे दोबारा से शुरू की गई परीक्षा में शामिल हुए, उन्हें करीब 6 घंटे तक सेंटर के अंदर ही रहना पड़ा।
सभी सेंटर पर आई समस्या
यह परीक्षा भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन और सागर के कुल 19 परीक्षा केंद्रों पर हुई। सभी केंद्रों पर यह समस्या आई। भोपाल के केंद्रों पर उम्मीदवारों ने परीक्षा के दौरान भी खूब विरोध दर्ज कराया। इस परीक्षा में प्रदेशभर से 3687 उम्मीदवारों को शामिल होना था, लेकिन लगभग 1645 उम्मीदवारों ने ही यह परीक्षा दी।
14 पदों के लिए हुई परीक्षा- शनिवार को यह भर्ती परीक्षा मप्र वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन के लिए प्रबंधक (गुणवत्ता नियंत्रक) के 14 पदों के लिए परीक्षा हुई।
आपत्ति के बाद कराई फिर से परीक्षा
उम्मीदवारों ने आपत्ति दर्ज कराई थी कि पेपर में प्रश्न आउटऑफ सिलेबस पूछे गए हैं। इसके बाद नया पेपर देकर दोबारा परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया। दूसरी बार नए सिरे से परीक्षा दोपहर 12:45 से शुरू हो गई थी। 1645 उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी। यह स्थिति क्यों बनी, इसका परीक्षण कराया जाएगा। -डॉ. ए. हेमलता, प्रभारी परीक्षा नियंत्रक
Source link