कर्मचारियों की जरूरतों व मांगों को लेकर संवेदनशील है सरकार – डिप्टी सीएम अरुण साव

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर – उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव आज रायपुर के स्वर्गीय बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय अधिकारी-कर्मचारी अधिवेशन में शामिल हुये। नगरीय निकायों के विभिन्न अधिकारी-कर्मचारी संघों द्वारा प्रदेश में पहली बार प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन किया गया था।
उप मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में ईव्ही फास्ट चार्जिंग स्टेशन का शुभारंभ भी किया। रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल और विधायकगण सुनील सोनी और पुरंदर मिश्रा भी अधिवेशन में शामिल हुये। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय अधिकारी-कर्मचारी अधिवेशन को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुये कहा कि नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग का दायित्व मिलने के बाद नगरीय निकायों में काम करने वाले कर्मचारियों का कल्याण पहले दिन से मेरी प्राथमिकता में रहा है। पिछले एक वर्ष में अनुकंपा नियुक्ति और पदोन्नति के विषय में सक्रियता से काम हुये हैं। विभाग ने अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों पर संवेदनशीलता से विचार करते हुये 353 नये पद स्वीकृत किये हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि उन्होंने सभी नगरीय निकायों को इन स्वीकृत नये पदों पर 10 जनवरी तक अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। विभाग में पदोन्नति की प्रक्रिया भी लगातार चल रही है। अभियंताओं की पदोन्नति के बाद अभी 36 कर्मचारियों को सीएमओ पदोन्नत किया गया है। अन्य पदों पर भी इसकी कार्यवाही चल रही है।
सभी निकायों के सेट-अप पुनरीक्षण के लिये भी हम लोग काम कर रहे हैं। उप मुख्यमंत्री ने अधिवेशन में कहा कि कर्मचारियों की जरूरतों व मांगों को लेकर सरकार संवेदनशील है। विगत एक वर्ष में वेतन के भुतान के लिये नगरीय निकायों को 373 करोड़ रुपए जारी किये गये हैं। लंबित वेतन के भुगतान के लिये 51 करोड़ 77 लाख रुपये जारी करने की फाइल पर आज ही दस्तखत करके आ रहा हूं। ओपीएस तथा छटवें एवं सातवें वेतनमान के एरियर्स के लिये भी हम लोग वित्त विभाग से चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि नगरीय निकायों की कार्यप्रणाली में सुधार के लिये विभाग निकायों के नये सिरे से वर्गीकरण के साथ ही इनकी संरचना को मजबूत करने की पहल कर रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार अधिकारियों-कर्मचारियों के हर सुख-दुख में उनके साथ है और उनकी सभी समस्याओं के निवारण के लिये तत्पर है। डिप्टी सीएम साव ने अधिकारियों-कर्मचारियों को संबोधित करते हुये कहा कि नगरीय निकाय के कर्मचारी शहर के हर व्यक्ति के जीवन से जुड़ा होता है। शहरों को संवारने की महती जिम्मेदारी आप लोगों पर है। शहर और शहरवासियों को आप लोग अपना परिवार मानकर काम करेंगे तो काम के साथ बेहतर जुड़ाव होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि आप लोग इस अधिवेशन से अपने निकायों को मजबूत और सुदृढ़ करने का संकल्प लेकर जायेंगे। लोगों तक सरकार की योजनाएं पहुंचाने के लिये नये उत्साह और ऊर्जा से काम करेंगे। इस अवसर पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने अधिवेशन को संबोधित करते हुये कहा कि हम लोग निकायों के अधिकारियों-कर्मचारियों से लगातार जुड़े हुये हैं। उनकी समस्याओं से हम लोक वाकिफ हैं। सरकार आप लोगों के सुख-दुख से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से कर रही है। उन्होंने निकाय के कर्मचारियों की दक्षता बढ़ाने और कैपेसिटी बिल्डिंग के लिये समय-समय पर प्रशिक्षण का सुझाव दिया। विधायक सुनील सोनी ने अधिवेशन में कहा कि मुझे रायपुर निगम के साथ बारह – तेरह साल काम करने का मौका मिला है। शहर को साफ, सुंदर और सुविधापूर्ण बनाने में निकायों के अधिकारियों-कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। स्थानीय सरकार की प्राथमिकता वाले कार्यों को समय पर करना इस अमले की जिम्मेदारी है। नागरिकों को समय पर सभी सुविधायें मिले , यह सुशासन भी हम सबको मिलकर कायम करना है। कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन विभाग के संचालक कुंदन कुमार , रायपुर नगर निगम के आयुक्त अबिनाश मिश्रा , छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा , छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी संघ के अध्यक्ष बी.पी. शर्मा , छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय अधिकारी-कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष राजेश सोनी , संयोजक संजय शर्मा , प्रदेश प्रवक्ता विकास मिश्रा और अधिकारी-कर्मचारी एकता संघ के अध्यक्ष प्रमोद जाधव सहित संघ के अनेक पदाधिकारी और सदस्य भी अधिवेशन में मौजूद थे।