राजगढ़ में निकाली चुनरी यात्रा: 7 किमी पद यात्रा कर जालपा माता को चढ़ाई 1111 मीटर की चुनरी

[ad_1]
राजगढ़ (भोपाल)6 घंटे पहले
राजगढ़ में रविवार को नवरात्रि के सातवें दिन हिन्दू चेतना मंच द्वारा राजगढ़ के राज महल परिसर से डीजे और बैंड बाजे और ढोल नगाड़ों के साथ विशाल चुनर यात्रा निकाली गई । जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। जो 1111 मीटर लंबी चुनर को हाथों में लेकर 7 किलोमीटर पैदल यात्रा करते हुए जिले के सिद्धपीठ जालपा माता मंदिर पर पहुंचे ,जहां इस चुनरी यात्रा में शामिल भक्तों ने मां जालपा को 1111 मीटर लंबी चुनरी चढ़ाई, और अपनी मन्नत मांगी।
राजगढ़ से 7 किलोमीटर दूर पहाड़ी पर विराजमान मां जालपा देवी को चुनरी चढ़ाने के लिए हिन्दू चेतना मंच द्वारा लगातार 12 वें साल,1111 मीटर लंबी चुनरी यात्रा निकाली गई। इस चुनर यात्रा में हिन्दू चेतना मंच के अध्यक्ष ब्रजमोहन सरावत, धर्मन्यास प्राधिकरण अध्यक्षक माखन चौहान,सांसद रोड़मल नागर,विधायक बापू सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष चन्दर सिंह सौंधिया, भाजपा नेता अंशुल तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष विनोद साहू, आनन्द त्रिपाठी सहित भारी संख्या में भक्त जन शामिल हुए।
राजगढ़ के राज महल परिसर से से यात्रा की शुरुआत की गई ।राजगढ़ शहर के बायपास से करीब 1 घण्टे से गुजरी इस चुनरी यात्रा में हजारों श्रद्धालु महिलाएं,पुरुष,युवा व बच्चे शामिल होकर चुनरी को पकड़कर पैदल चल रहे थे वही चुनरी यात्रा के साथ कुछ युवा ढोल, नगाड़ो के साथ थिरकते हुए चल रहे थे। इस चुनरी यात्रा को लेकर एडिशनल एसपी मनकामना प्रसाद, कोतवाली थाना प्रभारी उमेश यादव सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल चुनरी यात्रा के साथ चल रहे थे। इस चुनरी यात्रा का जगह जगह सामाजिक संगठनों के द्वारा स्टॉल लगा कर फूलों से स्वागत किया गया । चुनरी यात्रा करीब 7 किलोमीटर का सफर तय करते हुए मां जालपा मंदिर पहुंची। जहां माता को चुनरी चढ़ाई गई।
Source link