बेरोजगारी का दर्द: एमपीईबी व एमपीपीएससी लंबित भर्तियों को भरने की मांग, कलेक्टोरेट में प्रतिभागियों ने दिया धरना

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Khandwa
  • Demand To Fill The Pending Recruitment Of MPEB And MPPSC, The Participants In The Collectorate Staged A Sit in

खंडवाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

एमपीईबी और एमपीपीएससी लंबित भर्तियों को भरने की मांग को कलेक्टर कार्यालय में प्रतिभागियों ने सुबह 11 से शाम 5.30 बजे तक धरना दिया। कलेक्टर अनूप कुमार सिंह से मिलने की जिद पर अड़े प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले प्रतिभागी उनसे से चर्चा करके ही वापस लौटे। एनईवाययू के नेतृत्व में सुबह 10 बजे नगर निगम से चलकर बेरोजगारों की रैली 11 बजे कलेक्टर पहुंची। जहां पर कलेक्टर के न होने पर वे धूप होने पर भी परिसर में ही धरने पर बैठ गए। जब कलेक्टर सिंह शाम को कार्यालय पहुंचे तो उन्हें ज्ञापन सौंपने के बाद बेरोजगारों ने अपनी पीड़ा सुनाई। कलेक्टर सिंह ने उनकी मांग को शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।

धरने पर बैठे प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने हाथ में मप्र भर्ती की अर्थी, आजकल पढ़ाई एक तपस्या है और बेरोजगारी एक समस्या है, सरकार ने भर्तियों से मुख मोड़ा हमें बेरोजगार बनाकर छोड़ा, साल दर साल हुए बेकार अब तो सुन लो युवाओं की पुकार जैसे मार्मिक नारे लिखी तख्ती थी। धरने पर बैठे विद्यार्थियों ने कहा 2017 से ही कई विभागों में भर्तियां लंबित हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की गांव से आकर खंडवा शहर में रहकर हम तैयारी कर रहे हैं। हर महीने में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पर ही पांच हजार से अधिक का खर्च आ रहा है।

आखिर हम लोगों को नौकरी कब मिलेगी। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले कई छात्र-छात्राएं अब तो ओवर एज होने से इस दौड़ से ही बाहर हो गए। हमारी मांग है कि मप्र लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2019 के रोस्टर केस में हाईकोर्ट के निर्णयानुसार रिवाइज्ड परिणाम घोषित कर प्रक्रिया पूरी की जाए। राज्य सेवा परीक्षा 2020 और प्रारंभिक परीक्षा 2021 के परिणाम घोषित कर भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाए। साथ ही एमपीपीएससी द्वारा आयोजित अन्य परीक्षाएं जैसे राज्य वन सेवा परीक्षा 2019, 2020, 2021 राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा आदि भी पूरी की जाए।

वहीं एमपीपीएससी द्वारा आयोजित 2022 की सभी परीक्षाओं के नोटिफिकेशन जारी किए जाए। विभिन्न कोचिंग संस्थानों से आए विद्यार्थियों ने भर्ती में अंकाें के वेटेज और क्षतिपूर्ति सहित 13 बिंदुओं का ज्ञापन राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम अधिकारियों को सौंपा। कलेक्टर सिंह से चर्चा करने वालों में गौरव चौहान, जितेंद्र तिरोले, दिलीप भोरगा, सरदारसिंह राजपूत, अनिल सांवले, चिराग मिश्रा, अंकुश जोशी, आकाश मगरे, राहुल सांवले सहित प्रतिभागी शामिल थे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button