Chhattisgarh

कर्ज बढ़ने पर यूट्यूब से नकली नोट छापना सीखा:रायपुर के दंपती साप्ताहिक बाजारों में खपाते थे, नोटों पर लगाते थे मिट्टी, रंगे हाथ पकड़ाए

दुर्ग जिले में नकली नोट छापने वाले रायपुर के पति-पत्नी पकड़ाए हैं। कर्ज बढ़ने पर यूट्यूब से नकली नोट छापने का तरीका सीख लिया। 500, 200 और 100 रुपए के नकली नोट छापकर साप्ताहिक बाजार में छोटे व्यापारियों के खपाते थे। मामला रानीतराई थाना क्षेत्र का है। शातिर पति-पत्नी ने किसी को शक न हो, इसके लिए नोटों पर मिट्टी तक लगा देते थे। इससे वे पुराने और चलन के नोट लगे। इस तरह बाजार में कई नकली नोट खपा दिए गए। नोटों की खराब प्रिंट क्वालिटी और छूने में अलग एहसास से व्यापारी सतर्क हो गए।

दुर्ग के साप्ताहिक मार्केट में हल्ला हुआ। इसकी शिकायत पुलिस से की गई। इसके बाद पुलिस ने बाजार में ही दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस ने 1 लाख 70 रुपए से ज्यादा के नकली नोट, कलर फोटो कॉपी प्रिंटर और पेपर बरामद किया है।SSP विजय अग्रवाल ने बताया कि आरोपियों ने ऑनलाइन मशीन मंगवाई थी। इसी से वे नकली नोट को छाप रहे थे। ग्राम सिलपट धमतरी निवासी सब्जी विक्रेता तुलेश्वर सोनकर ने शिकायत में बताया कि शाम करीब 5.30 बजे पुरुष और महिला ने उससे 60 रुपए की मटर और मिर्च खरीदी। बदले में 500 रुपए का नोट दिया।

उसने बाकी पैसे लौटा दिए और नोट गल्ले में रख लिया। कुछ देर बाद अन्य व्यापारियों ने बाजार में नकली नोट चलने की सूचना दी। जब तुलेश्वर ने गल्ले की जांच की तो नोट देखने और छूने में ही नकली लगा। नोट का नंबर 9EP143736 भी संदिग्ध पाया गया। जांच में सामने आया कि आरोपी दंपती ने रानीतराई बाजार के अलावा पाटन साप्ताहिक बाजार में भी कई व्यापारियों को नकली नोट थमाकर सामान खरीदा था। सब्जी मंडी, ठेले और छोटे व्यापारियों को ही वो निशाना बना रहे थे, जिससे जल्दी पकड़ में न आएं।

एक व्यापारी के पास नकली नोट मिलने की जानकारी होते ही पूरे बाजार के व्यापारियों ने अपने पास रखे नोट चेक किए। इसमें रानीतराई के बाजार में व्यापारी भावेश देवागंन कौही, आदो राम बेलवाकुदा, दीपक साहू, संतोष देवागंन असोगा, शीतल यादव डिधारी, चंद्रिका बाई खपरी, रोहित सोनकर सब्जी मण्डी, भूपेन्द्र पटेल खपरी के पास भी पति-पत्नी ने नकली नोट दिया था। 29 दिसंबर 2025 को रानीतराई साप्ताहिक बाजार में व्यापारियों ने नकली नोट चलने की शिकायत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम बाजार पहुंची और संदिग्धों पर नजर रखी। इसी दौरान आरोपी अरुण कुमार तुरंग (50) और पत्नी राखी तुरंग (40) को पकड़ लिया गया। पूछताछ में दोनों ने नकली नोट चलाने की बात स्वीकार कर ली।

पुलिस पूछताछ में आरोपी अरुण तुरंग ने बताया कि मशीन से 500 रुपए के असली नोट की फोटो कॉपी कर नकली नोट छापते थे। उन्हें काटकर बाजार में चलाया जाता था। आरोपी के पास रानीतराई बाजार में चलाने के लिए करीब 5200 रुपए के नकली नोट थे। किसी को शक न हो इसलिए नोटों पर मिट्टी लगाते थे।पुलिस ने आरोपियों के रायपुर जिले के सोनपैरी, मुजगहन स्थित घर की तलाशी ली। वहां से कलर फोटो कॉपी मशीन, पेपर और 1 लाख 65 हजार 300 रुपए के नकली नोट बरामद किए गए। मौके से जब्त 5200 रुपए जोड़कर कुल 1 लाख 70 हजार 500 रुपए के नकली नोट पुलिस ने जब्त किए हैं।

Related Articles

Back to top button