विदिशा में हुई तेज बारिश: सड़कों पर भरा पानी, लोगों को उमस से मिली राहत

[ad_1]

विदिशाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

विदिशा में मंगलवार देर शाम को तेज हवाओं के साथ शुरू हुई बारिश ने शहर की सड़कों को तरबतर कर दिया। बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से भी राहत मिली है। दोपहर के समय तेज हवाओं के साथ कुछ इलाकों पर बूंदाबांदी तो हुई लेकिन बारिश में तब्दील नहीं हो सकी, जिसके बाद शाम के समय झमाझम बारिश शुरू हो गई। जिससे सड़कों पर कीचड़ हो गई जिससे राहगीरों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ा।

हालांकि मौसम विभाग ने दोपहर के बाद बारिश की संभावना जताई थी । वहीं मौसम विभाग ने बताया इस साल बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 1 जून से अभी तक 1501 बारिश हो चुकी है जबकि जिले का की औसत बारिश 1075.50 मिमी है अगर पिछले साल की बात करें तो पिछले साल 1159 मिमी बारिश हुई थी।

तहसील स्तर पर बारिश

विदिशा में 1834.0

बासौदा में 1421.6

कुरवाई में 1325.8

सिरोंज मैं 1353.0

लटेरी में 1551.0

ग्यारसपुर में 1506.0

गुलाबगंज में 1309.0

नटेरन में 1676.0

शमशाबाद में 1498.0

पठारी में 1544.5

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button