Chhattisgarh

करियर पब्लिक स्कूल में ‘आरंगम 2025’ का भव्य आयोजन: सांस्कृतिक रंग, प्रेरक संबोधन और मेधावी छात्रों का सम्मान

कोरबा, 09 दिसंबर । करियर पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव ‘आरंगम 2025’ का रंगारंग और भव्य आयोजन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। विद्यालय परिसर आकर्षक सजावट, रोशनी और उत्साहपूर्ण माहौल से जगमगा उठा। छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों की भारी उपस्थिति ने समारोह को विशेष बना दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर अजीत वसंत, विशिष्ट अतिथि मनीष राजोरिया (चेयरमैन, करियर पब्लिक स्कूल) और विशेष अतिथि प्रो. प्रदीप जैन (ग्रुप डायरेक्टर) द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। अतिथियों का पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह के साथ सम्मान किया गया। इसी अवसर पर करियर डिजाइन स्कूल का उद्घाटन भी किया गया, जिसे विद्यालय की शैक्षणिक उत्कृष्टता का महत्वपूर्ण कदम बताया गया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा और छात्राओं द्वारा प्रस्तुत मनमोहक गणेश वंदना से हुई। इसके बाद “भारत–एकता नृत्य–नाटिका” में छात्रों ने पंजाब, राजस्थान, महाराष्ट्र और पूर्वोत्तर भारत की लोक-संस्कृतियों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। छोटे बच्चों का फ्यूजन डांस दर्शकों को रोमांचित कर गया। “नारी शक्ति” पर आधारित नृत्य ने महिलाओं की शक्ति, आत्मविश्वास और बदलती भूमिका को बेहतर ढंग से दिखाया। छात्रों के समूह गायन ने “वंदे मातरम्” की मधुर गूंज से वातावरण को देशभक्ति से भर दिया।

चेयरमैन मनीष राजोरिया ने अपने उद्बोधन में ऐसे आयोजनों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया। ग्रुप डायरेक्टर प्रो. प्रदीप जैन ने विद्यालय को तकनीकी उन्नति और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का आदर्श संस्थान कहा। मुख्य अतिथि कलेक्टर अजीत वसंत ने शिक्षा, जीवन मूल्यों और संघर्षों में धैर्य की महत्ता पर जोर देते हुए अपने जीवन के प्रेरक अनुभव साझा किए। उन्होंने विद्यार्थियों और अभिभावकों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का सहज और प्रेरणादायक उत्तर दिया।

विद्यालय की प्राचार्या किरण तिवारी ने वर्ष 2024–25 का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें शैक्षणिक उपलब्धियों, खेलों में सफलता और नई शैक्षणिक पहलों का विवरण शामिल था। इसके बाद कक्षा 10वीं व 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को स्मृति चिह्न और प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।

राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। ‘आरंगम 2025’ ने छात्रों की प्रतिभा, विद्यालय की कार्यप्रणाली और शिक्षा के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को प्रभावी रूप से दर्शाया।

Related Articles

Back to top button