Chhattisgarh

करतला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब परिवहन करने वाले आरोपी गिरफ्तार

करतला, 10 अगस्त 2025: करतला पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में अवैध शराब परिवहन करने वाले आरोपी गजराज राठिया को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 21.420 लीटर अवैध शराब और एक वाहन बरामद किया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर करतला पुलिस ने एक संदिग्ध वाहन क्रमांक CG 12 AV 4531 को रोककर चेक किया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब पाई गई।

जप्त सामग्री का विवरण इस प्रकार है:

  • रेडमी मदिरा मात्रा 180 एम.एल. – 11 नग
  • CG Fine Whisky – 94 नग
  • Jammu Special Whisky – 10 नग
  • कुल मात्रा – 21.420 लीटर अवैध शराब
  • कीमत – लगभग ₹10,080
  • वाहन कीमत – ₹20,080

आरोपी गजराज राठिया पिता भादरत लाल राठिया, उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम बिहरचूआ, थाना करतला, जिला कोरबा का होना बताया। आरोपी के पास से बरामद कुल 21.420 लीटर अवैध शराब एवं वाहन को जप्त कर धारा 129/25 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर एवं अनुभागिय अधिकारी बेनेडिक्ट मिंज के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी करतला कृष्ण कुमार वर्मा के नेतृत्व में कार्यवाही की गई। कार्यवाही में हमराह स्टाफ के जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button