पुलिया में डूबने से महिला की मौत: मंगलवार की शाम 5 बजे घर से शौच का कहकर निकली, परिवार को पानी में डूबा मिला शव

[ad_1]
छतरपुर (मध्य प्रदेश)एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

छतरपुर जिले के बक्सवाहा थाना क्षेत्र के गांव सुनवाहा में एक महिला की डूबने से मौत का मामला सामने आया है। मंगलवार की शाम वह शौच के लिए गई थी, वहीं परिवार के लोगों को उसका शव पुलिया के पानी में डूबा मिला।
जानकारी के अनुसार केसर अहिरवार (25) पिता गोविंदा अहिरवार निवासी सुनवाहा बुधवार की शाम 5:00 बजे शौच के लिए घर में कह कर गई थी। वह एक घंटा बीत जाने के बाद भी घर से नहीं लौटी। परिवार के लोगों ने उसकी तलाश की तो गांव के लोगों ने बताया कि एक महिला मडी कुआं की पुलिया के पास पानी में मृत अवस्था में डली हुई है। परिवार के लोग जब मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने मृतिका की पहचान अपने बेटी के रूप में की।
घटना की सूचना परिवार ने बमोरी चौकी को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मृतिका के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य ले गए। शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Source link