Chhattisgarh

करतला : जिला पंचायत अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि ने दिव्यांगों को ट्रायसायकल का किया वितरण

कोरबा/ करतला, 13 अक्टूबर । जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला छत्रपाल सिंह कंवर, जिला पंचायत सदस्य गोदावरी प्रमोद राठौर व सांसद प्रतिनिधि प्रमोद राठौर ने सादगी भरे कार्यक्रम के दौरान आज जिला पंचायत कार्यालय परिसर में दिव्यांगों के बीच ट्रायसायकल का वितरण किया। ट्रायसायकल मिलने के बाद दिव्यांग लक्ष्मीकांत कंवर ग्राम नवापारा तथा संतोषी कंवर ग्राम दर्राभाटा दोनो व्यक्तियों ने खुशी जाहिर की। इस दौरान दिव्यांग व्यक्तियों के आंख से खुशी के आंसू छलक उठा। हितग्राहियों ने बताया कि जीवन बहुत ही कठिन गुजर रहा था। ट्राईसायकल मिलने के बाद जिन्दगी थोड़ी आसान हो जाएगी साथ ही अन्य योजनाओं का भी लाभ मिलेगा।


सादगी भरे कार्यक्रम के बीच जिला पंचायत परिसर में नेताओं और कर्मचारियों की उपस्थिति में ट्रायसाकल का वितरण किया गया।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला छत्रपाल सिंह कंवर ने बताया दिव्यांग होने की वजह से इन्हें दैनिक दिनचर्या के दौरान काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इनकी की मांग पर समाज कल्याण विभाग ने ट्रायसाकल वितरण किया। अब इनकी जिन्दगी में थोड़ी राहत भरी ठण्डक पहुंचेगी।

सांसद प्रतिनिधि प्रमोद राठौर ने कहा कि शासन प्रशासन हमेंशा गांव गरीब और किसानों के साथ है। प्रदेश की भूपेश सरकार का स्षष्ट निर्देश है कि जरूरत मंदों खासकर दिव्यांगों की सेवा जनप्रतिनिधियों का पहला कर्तव्य है।हमारा प्रयास हमेशा रहेगा कि ना केवल दिव्यांग बल्कि सभी जरूरत मंदों को शासन की जनहित नीतियों के तहत लाभ पहुंचाया जाए

Related Articles

Back to top button