करंट से मौत, मकान मालिक पर मामला दर्ज!: लाइन सुधारते समय युवक को लगा करंट अचानक लगा करंट पुलिस ने मकान मालिक पर दर्ज किया मामला

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Chhindwara
- While Improving The Line, The Young Man Felt The Current Suddenly, The Police Filed A Case Against The Landlord
छिंदवाड़ा36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

अपने पड़ोसी के यहां बिना सुरक्षा संसाधन बिजली लाइन को सुधारना महंगा साबित हो गया और करंट लगने से उसकी मौत हो गई जिसको लेकर पुलिस ने जांच के आधार पर संबंधित मकान मालिक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है । घटना नदी ग्राम भानादेही की है। जहां घर में बिजली का काम करते वक्त करंट में झुलसने से मारे गए युवक की मौत का जिम्मेदार मकान मालिक को माना गया है।
दरअसल मृतक युवक से मकान मालिक बिना सुरक्षा संसाधन मुहैया कराए लाइन सुधारने का काम करा रहा था तभी उसे अचानक हाई वोल्टेज का झटका लगा। कुंडीपुरा पुलिस के मुताबिक भानादेही निवासी 35 वर्षीय रमेश पिता सेहतु परतेती नामक युवक बीते दिनों गांव में रहने वाले कमलेश पिता दुर्गा बरकड़े के घर लाइन खराब होने के बाद वायरिंग सही कर रहा था तभी अचानक उसे करंट का झटका लग गया ।
जिसकी वजह से रमेश की मौत हो गई थी। जांच के बाद पुलिस ने मकान मालिक कमलेश बरकडे के खिलाफ धारा 304(ए) भादवि और 135 मप्र विद्युत अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है ।
Source link