सफल रहे निकाय चुनाव: झाबुआ में 69.46 प्रतिशत मतदान, फर्स्ट टाइम वोटर से लेकर बुजुर्ग ने उत्साह से वोट डाला

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jhabua
  • 69.46 Percent Voting In The District, From First Time Voter To Elders Cast Their Vote Enthusiastically

झाबुआ4 घंटे पहले

झाबुआ जिले में चार नगरीय निकायों के लिए शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न हो गया। झाबुआ जिले में शाम 5 बजे तक 70 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिले में सबसे ज्यादा मतदान पेटलावद नगर परिषद के लिए 78.20 प्रतिशत हुआ। जिले में सबसे कम वोट झाबुआ नगर पालिका के लिए 61.84 गिरे। थांदला नगर परिषद के लिए 75.20 और राणापुर नगर परिषद् के लिए 76.23 प्रतिशत वोट गिरे।

वार्ड क्रमांक 3 में कुछ लोगों ने कलेक्टर से शिकायत की कि उनका वोटर आईडी यहीं का है उनके पास लेकिन उनके नाम मतदाता सूची में नहीं है। ऐसे इस वार्ड 12 लोगों के साथ हुआ है। कलेक्टर रजनी सिंह ने लोगों को समझाया कि फिलहाल इसमें कोई फेरबदल नहीं हो सकता, अपनी शिकायत दर्ज करवा दें। लोगों का कहना है कि जिन्होंने भी गलती की है, उनकी जिम्मेदारी होनी चाहिए। उनकी गलती की वजह 12 लोग मतदान करने से वंचित रह गए।

वार्ड- 4 के मतदान केन्द्र पर फर्जी मतदान की शिकायत को लेकर बीजेपी जिलाध्यक्ष और कांग्रेस संभागीय प्रवक्ता साबिर फिटवेल में बहस हो गई। दरअसल मतदाता पर्ची के आधार ही एक दो लोगों के वोटिंग की शिकायत की गई, बीजेपी की मांग थी कि आयोग के जो निर्देश हैं उसके हिसाब से पहचान पत्र दिखाने के बाद ही वोटिंग हो। इसी तरह की बात को लेकर वार्ड क्रमांक के मतदान क्रमाक 28 पर भी हुई, जिसके बाद कलेक्टर और तमाम दूसरे अधिकारी पहुंचे।

झाबुआ जिले के चार नगरीय निकायों के 220 पार्षद उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है। नतीजों की घोषणा 30 सितंबर को होगी। जिले में इस बार चुनावों में बीजेपी-कांग्रेस के अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों ने कड़ी टक्कर दी। ऐसे में कई जगहों पर टिकट वितरण को लेकर नाराजगी पार्टियों को भारी भी पड़ सकती है और उनका गणित भी बिगड़ा सकती है।

पढ़े कहा कितना मतदान हुआ

शाम 5 बजे तक जिले में 69.46 प्रतिशत मतदान

जिले में सबसे ज्यादा पेटलावद नगर परिषद् के लिए 78.20 प्रतिशत मतदान,

जिले में सबसे कम झाबुआ नगर पालिका के लिए 61.84 प्रतिशत मतदान,

राणापुर नगर परिषद के लिए 76.23 प्रतिशत मतदान

थांदला नगर परिषद के लिए 75.20 प्रतिशत मतदान

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button