Chhattisgarh

कमिश्नर धावडे ने किया इथेनॉल प्लांट का निरीक्षण

कोण्डागांव। बस्तर संभाग के कमिश्नर श्याम धावडे ने शुक्रवार को कोण्डागांव के कोकोड़ी में निर्माणाधीन इथेनॉल निर्माण संयंत्र का निरीक्षण किया। इस अवसर पर कमिश्नर ने प्लांट निर्माण से जुड़ी सभी एजेंसियों के प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए प्लांट में चल रहे कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी ली। जिसमें निर्माण एजेंसियों द्वारा बताया गया कि वर्तमान में उनके द्वारा यहां वर्करों के लिए क्वार्टर सहित ऑफिस तथा निर्माण कार्य हेतु आवश्यक मशीनरी स्थापित कर दी गई है। बारिश के कारण कई स्थानों पर कार्य प्रभावित हो रहा था जिसे अब मानसून के लौटने के पश्चात त्वरित गति से संचालित किया जाएगा। इसके लिए दीवाली के पश्चात दो से तीन शिफ्ट में 24 घंटे कार्य संपादित किया जाएगा। जिसमें प्रतिदिन 50 से अधिक श्रमिकों को कार्य दिया जाएगा। जून 2023 तक प्लांट को पूर्ण करने हेतु कार्ययोजना तैयार कर ली गई है।

जिस पर कमिश्नर ने सभी एजेंसियों को समन्वित रूप से कार्य करते हुए जून 2023 तक निर्माण कार्य को पूर्ण करने तथा निर्माण के साथ-साथ स्थानीय युवाओं को प्लांट संचालन के लिए तैयार करने हेतु प्रशिक्षण देने तथा प्लांट निर्माण को तेज करने हेतु सभी फेब्रिकेशन के काम स्थानीय रूप से किए जाने को कहा।

कमिश्नर द्वारा स्थानीय ग्रामीणों से चर्चा करते हुए प्लांट निर्माण को सही समय में पूर्ण करने हेतु सहयोग की अपील करते हुए श्रमिकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने ग्रामीणों को समझाईश दी गयी। इस अवसर पर उन्होंने श्रमिकों के लिए खाने के शेड बनाने तथा रात्रिकालीन कार्यों को संचालित करने के लिए विद्युत विभाग की सहायता से हैलोजन लाइटों की व्यवस्था एवं पानी के लिए बोर खुदवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कलेक्टर दीपक सोनी, जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा, एसडीएम चित्रकांत चार्ली ठाकुर, तहसीलदार विजय शर्मा सहित स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button