Chhattisgarh

कमिशन पाने के लोभ में खाता उपलब्ध कराने की आरोपिया जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

दुर्ग – ऑनलाइन ठगी की रकम होना जानते हुये भी अपने बैंक खाता में म्यूल अकाउंटो में प्राप्त रकम को चेक के माध्यम से आहरण करने की आरोपिया को थाना कुम्हारी पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार आरोपी निशा बेहरा द्वारा अपने एसबीआई के खाता को 10,000 रुपये कमीशन पर फेरीवाले को उपलब्ध करा दी। इसके बाद कपट पूर्वक बेईमानी कर साइबर ऑनलाइन ठगी की रकम 4,50,000 रूपये अपने खाता में प्राप्त कर ली। फिर ठगी की रकम को अपने चेक से निकालकर फेरीवाले से 10,000 रुपये कमिशन प्राप्त की।

पुलिस ने म्यूल खाता धारक आरोपिया निशा बेहरा निवासी डीएमसी तालाब पार कुम्हारी का बैंक पासबुक , पैन कार्ड ,  चेक बुक जप्त किया है। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से थाना कुम्हारी पुलिस ने आरोपिया को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। वहीं एक अन्य आरोपी फेरीवाले की तलाश जारी है।

गिरफ्तार आरोपिया –

निशा बेहरा निवासी डी एम सी तालाब पार कुम्हारी

Related Articles

Back to top button