7 दिन से लापता युवक का नहीं लगा सुराग!: परासिया के खिरसाडोह का है मामला, परिजनों ने युवक की पत्नी और साले पर लगाया सनसनीखेज आरोप, न्याय की लगाई गुहार

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Chhindwara
  • The Case Is Of Khirsadoh Of Parasia, The Family Members Made Sensational Allegations Against The Young Man’s Wife And Brother in law, Pleaded For Justice

छिंदवाड़ा3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

परासिया थाने के ग्राम खिरसाडोह में 7 दिन से एक युवक गायब है, जिसको लेकर उसके परिजन काफी परेशान है। खिरसाडोह में रहने वाला दीप प्रकाश डेहरिया पिछले 7 दिनों से अपने घर नहीं लौटा है जिसके कारण पूरे क्षेत्र में हडक़ंप मच गया है।

इस सबंध में उसके परिजनों ने पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई है लेकिन पुलिस गायब युवक को ढ़ूढने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। यहां तक परिजनों ने युवक के ससुराल पक्ष पर प्रताडऩा के आरोप लगाकर कुछ सवाल उठाए है।

मां बोली-पत्नी और साला करते थे प्रताड़ित

सारे मामले में लापता हुए युवक के माता पिता ने उसके साले और पत्नी पर संगीन आरोप लगाए है। उन्होंने अपने आरोप में बताया कि दीपप्रकाश को उसके साले और पत्नी आए दिन परेशान करते थे, ऐसे में अनहोनी की आशंका को लेकर उन्होंने तत्काल मामले की सूक्ष्मता से जांच करने की बात कही है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button