कमलनाथ बोले- मेरा वोट खड़गे को जाएगा: दिग्गी ने सुबह कमलनाथ को फोन कर बताया वे चुनाव नहीं लड़ेंगे

[ad_1]
14 घंटे पहले
मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को पीसीसी में बड़ी बात कही है। कमलनाथ ने कहा- सुबह 8:30 बजे दिग्विजय सिंह ने मुझे फोन किया और बताया कि में फार्म नहीं भरूंगा, क्योंकि खड़गे जी भर रहे हैं। मैं उनके घर जा रहा हूं। मैंने उन्हें बधाई दी। नॉमिनेशन में शामिल होने के सवाल पर कमलनाथ बोले- मैं दिल्ली नहीं पहुंच पा रहा हूं। कमलनाथ ने कहा- नेतागण मुझसे कह रहे हैं कि आप फार्म भर दो।
मेरा वोट खड़गे को जाएगा- कमलनाथ
दिग्विजय सिंह के कांग्रेस अध्यक्ष के उम्मीदवार खड़गे के प्रस्तावक बनने सवाल पर कमलनाथ बोले- साढे़ 8 बजे दिग्विजय सिंह के बाद मेरी किसी से बात नहीं हुई, क्योंकि जरूरत नहीं थी, लेकिन मेरा वोट खड़गे जी को जाएगा।
दिग्गी ने मांगे थे प्रस्तावक
नाथ ने कहा- मुझसे दिग्विजय सिंह ने कहा था प्रस्तावक दिल्ली पहुंच जाएं तो मैंने गोविंद सिंह से कह दिया था। आप चुनकर जिनको भेजना हो भेज दो। चर्चा बहुत थी, पूरी मीडिया में खड़गे जी की चर्चा थी। खड़गे जी ने क्यों और कैसे तय किया, ये मैं नहीं जानता। खड़गेजी दक्षिण से हैं दक्षिण को प्रतिनिधत्व मिलना चाहिए।

प्रियदर्शिनी अभियान की शुरुआत करते कमलनाथ, सुरेश पचौरी और विभा पटेल।
महिला कांग्रेस के प्रियदर्शिनी अभियान की शुरुआत
पीसीसी में कमलनाथ ने प्रियदर्शिनी अभियान की शुरुआत की। इस दौरान पूर्व CM कमलनाथ पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा सुरेश पचौरी सहित तमाम नेता पदाधिकारी मौजूद रहे। कमलनाथ ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा सही और गलत में पहचाना शुरू कीजिए। बहुत सारे लोग गुमराह करेंगे। आपको फिल्टर करना है ये आपकी जिम्मेदारी है। भारत सबसे बड़ी शक्ति आध्यात्मिक शक्ति है। सामाजिक मूल्य को जीवित रखना आपका काम है। आप जिस भी धर्म के हो याद रखना जोड़ने की संस्कृति है। मुझे देश के आगे की पीढ़ी की चिंता है। मप्र में घोषणाएं की जाती हैं, पर काम कुछ नहीं होता।
यह भी पढ़ें
दिग्गी के नामांकन फार्म खरीदने के बाद पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का बयान रहा चर्चा में… पढ़िए पूरी खबर
Source link