Chhattisgarh

कमरे के अंदर कूलर के ऊपर बैठा था भारी भरकम अजगर, लाइट नहीं होने के कारण मोबाइल के टॉर्च के सहारे जोखिम भरा खतरनाक रेस्क्यु

कोरबा – कोरबा जिले में जहां शहरी क्षेत्रों में लोगों में जागरूकता दिखाई देता हैं वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग जागरूक नज़र आते हैं, मामला हैं भूलसीडीह गांव का जहां एक भारी भरकम अजगर अंधेरे का फायदा उठा कर एक व्यक्ति के घर में घुसा और एक कमरे में लगे कूलर के ऊपर जाकर बैठ गया था जिसको देख कर घर वालों के हाथ पैर फूल गए, डरे सहमे घर वालों ने उसको छेड़ने की बजाए रेस्क्यु टीम को जानकारी देना ज्यादा सही समझा और तत्काल इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ रेस्क्यु टीम के प्रमुख जितेंद्र सारथी को दिया गया।

जिसके बाद रात्रि 10 बजे भूलसीडीह गांव के लिए तत्काल रवाना हुए, जब मौके स्थल पर पहुंच कर देखा तो घर के साथ पूरे गांव में लाइट नहीं था जिसके कारण रेस्क्यु में दिक्कत होगा यह समझ आ गया फिर पहले घर वालों को रूम में बाहर किया और कुछ लड़कों को अपना फोन से टॉर्च चालू कर के दिखाने की बात कहीं फिर बड़ी सावधानी से अगजर को रेस्क्यु किया गया और थैले में रखा गया तब जाकर घर वालों ने राहत भरी सांस लिया और फिर उसे जंगल में छोड़ दिया गया।

घर वालों ने बताया हमारे गांव में लाइट का बहुत समस्या हैं, घंटों घंटों तक लाइट नहीं रहता, जिसकी पूछ परख कोई भी अधिकारी कर्मचारी नहीं लेते, बारिश का मौसम चालू हो गया जहरीले जीव जन्तु निकलते हैं और अंधेरे में खतरा और बढ़ जाता हैं।

जितेंद्र सारथी ने आम जनो को आग्रह करते हुए कहा की बारिश का मौसम चालू हो गया हैं, हम हर संभव मदद करेंगे पर साथ ही लोगों को भी समझना होगा की लाइट पर्याप्त मात्रा में हो, घरों में सफाई पूरी तरह रहे, कबाड़ बेकार समान घरों में न रखें और जाने अनजाने सर्प दंश होने पर तत्काल हस्पताल जाएं, उस बिच अगर सांप दिख जाएं तो फ़ोटो ज़रूर खींच कर रख लें।

Related Articles

Back to top button