Entertainment

कमजोर दिल वाले सावधान !क्योंकि अब “काजर” आपकी आँखों में सिर्फ़ काजल नहीं, आँसू भी भर देगी।

CG Cinema News : कमजोर दिल वाले सावधान..क्योंकि अब “काजर” आपकी आँखों में सिर्फ काजल नहीं, आँसू भी भर देगी! जी, हां..दादी प्रोडक्शन की यह महिला प्रधान छत्तीसगढ़ी वेब फिल्म अब रिलीज हो चुकी है। फिल्म में कॉमेडी, इमोशन और दहेज प्रथा पर गहरा संदेश है, जो कभी आपको हँसाएगा , तो कभी आपकी आँखें नम कर देगा ।

फिल्म देख दर्शक हो रहे हैं भावुक, और बिंदास बहुरानी का ऐसा अभिनय शायद कहीं और नहीं देखा होगा। आखिर कुंदन साहू को कैसे पसंद आ गया कि बिंदास बहुरानी से शादी करें ? जानने के लिए वेब फिल्म देखना जरूरी है।

निर्देशन, पटकथा और एडिटिंग का कमाल दिखाया है प्रकाश पटेल ने, जबकि कहानी और निर्माण की ज़िम्मेदारी कुंदन साहू ने बखूबी निभाई है। गीतों में आत्मा डाली है स्व. जयवंत जांगड़े और वंदना साहू ने, और अपनी आवाज़ से दिलों को छुआ है शिवानी जांगड़े, दिनेश वर्मा और मालती निषाद ने। बीजीएम, पोस्टर और कलर का जादू भी प्रकाश पटेल का है,यानी एक ही आदमी में कई हुनर।

फिल्म की डिजिटल डिस्ट्रीब्यूशन Nikhil Verma और Naveen (Karma CG Film) द्वारा की गई है, जबकि मीडिया पार्टनर के रूप में Bhilai Times (Yashwant Sahu), VPM (Ved Prakash Mahant) और Devesh Tiwari का खास योगदान रहा।

तो तैयार हो जाइए… “काजर” आपको हँसाते-हँसाते रुला भी देगी! क्योंकि यह सिर्फ़ एक फिल्म नहीं, एक आईना है समाज का और हमारी सोच का। अभी देखिए दादी प्रोडक्शन यूट्यूब चैनल पर।

Related Articles

Back to top button