Chhattisgarh

कबीरधाम पुलिस की बड़ी कार्यवाही: जंगल से पकड़ा गया हत्या का आरोपी

कबीरधाम, 13 सितम्बर ।कबीरधाम पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए हत्या के आरोपी को मलैदा जंगल से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक कबीरधाम धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल, पंकज पटेल और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रतीक चतुर्वेदी के निर्देशन में यह कार्यवाही की गई।

दिनांक 8 सितंबर 2025 को ग्राम बैगापारा भेंड्रानवागांव में रामचरण बैगा (उम्र 47 वर्ष) ने अपने ही गांव के शत्रुहन बैगा (उम्र 42 वर्ष) को जान से मारने की नीयत से हाथ, मुक्का एवं लात से हमला कर दिया। हमले से शत्रुहन बैगा की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना के बाद आरोपी रामचरण बैगा फरार होकर के.सी.जी. जिले के मलैदा जंगल में छुप गया था।

थाना सिंघनपुरी जंगल पुलिस ने साइबर सेल कबीरधाम की तकनीकी मदद से आरोपी का पता तलाश कर दिनांक 12 सितंबर 2025 को मलैदा जंगल से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

इस कार्यवाही में थाना सिंघनपुरी जंगल से निरीक्षक अरविन्द साहू, सउनि नबोर एक्का, प्रआर पेखेन्द्र जांगड़े, आरक्षक महेश कुमार डांडे, अकीब खान, मनोज शर्मा, युगल किशोर वर्मा, रामजी पटेल, विश्वनाथ मंडावी तथा साइबर सेल कबीरधाम से सउनि चन्द्रकांत तिवारी एवं आरक्षक आकाश राजपूत का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button