आईपीएस शशांक को मिली सीएसपी कैंट की कमान: जबलपुर एसपी ने प्रशासनिक कसावट लाने किया फेरबदल, 8 अधिकारियों के बदले प्रभार

[ad_1]

जबलपुर37 मिनट पहले

कैंट सीएसपी सहित शहर और देहात के थानों में पदस्थ 8 टीआई का प्रभार बदल दिया गया हैं। इसके निर्देश एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने जारी किए है। जिसमेंं –

  • सीएसपी कैंट शशांक को बनाया गया है। जिनके प्रभार के थाने कैंट, ग्वारीघाट, गोराबाजार, गढ़ा होंगे।
  • निरीक्षक सोमलता मलिक को पुलिस लाइन से क्राइम थाना भेजा गया हैं।
  • निरीक्षक सुखदेव धुर्वे क्राइम थाने से बेलखेड़ा प्रभारी बनाए गए हैं।
  • निरीक्षक आरके सोनी को पनागर थाने से डुमना एयरपोर्ट सुरक्षा (पुलिस लाईन) की कमान सौंपी गई हैं।
  • निरीक्षक विजय अंभोरे थाना बेलखेड़ा से थाना प्रभारी पनागर बनाए गए।
  • कार्य. निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह पवार को पुलिस लाईन से थाना प्रभारी मदनमहल बनाया।
  • कार्य. निरीक्षक अनिल कुमार पटेल को डुमना एयरपोर्ट सुरक्षा से थाना प्रभारी बरेला बनाया गया हैं।
  • उप निरीक्षक थाना बरेला से क्राइम थाना में पदस्थ किया गया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button