Chhattisgarh

महिला संबंधी अपराध में मुंगेली पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही


0.शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाले आरोपी शुभम साहू को लोरमी पुलिस ने किया गिरफ्तार। पीड़िता ने थाना कुण्डा में की थी शिकायत।

0.थाना लोरमी में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 817/22 धारा 376(2) एन, 323,506बी भादवि का अपराध पंजीबद्ध।

मुंगेली ,20 नवंबर
। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया ने थाना कुण्डा जिला कबीरधाम में लोरमी निवासी शुभम साहू द्वारा शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक शोषण करने एवं मना करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मारपीट करने की रिपोर्ट में थाना कुण्डा में बिना नंबर अपराध दर्ज कराया। घटना स्थल थाना लोरमी का होने के कारण थाना लोरमी में नम्बरी अपराध क्रमांक 817/22 धारा 376(2) एन, 323,506बी भादवि का अपराध पंजीबद्ध कराया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान लोरमी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी शुभम साहू को उसके निवास लोरमी चौक में दबिश देकर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।


प्रकरण में विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव पाण्डेय, उपनिरीक्षक बुधराम साहू, सउनि आजूराम, प्रधान आरक्षक नरेश यादव, बलराज सिंह, आरक्षक जितेन्द्र सिंह ठाकुर, दीपक राकेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button