कड़की में मनाना होगा दिवाली: मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर के कार्य में नहीं हुई प्रगति, जनपद सीईओ ने रोका 18 पंचायत सचिवों का वेतन

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sheopur
- No Progress Was Made In The Work Of Chief Minister Jan Kalyan Camp, District CEO Stopped The Salary Of 18 Panchayat Secretaries
श्योपुर3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

श्योपुर के विजयपुर विकासखंड क्षेत्र के जनपद सीईओ बलवीर सिंह कुशवाह ने दीपावली से पहले क्षेत्र की 18 ग्राम पंचायतों के सचिव व रोजगार सहायकों का वेतन भुगतान अटका दिया है। सीईओ ने वेतन रोकने की वजह संबंधित पंचायतों में मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर से जुड़ी प्रगति नहीं होना बताया है। लेकिन, वेतन अटक जाने की वजह से इन कर्मचारियों के परिवार जनों को दीपावली के त्योहार पर कड़की का सामना करना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आला अफसरों को निर्देश जारी करके छोटे से छोटे कर्मचारियों का वेतन दीपावली से पहले उनके बैंक खाते में डलवाए जाने के निर्देश जारी किए हैं। फिर भी विजयपुर के सीईओ बलवीर सिंह कुशवाह ने 18 पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों का वेतन दीपावली से पहले अटका दिया है।
वेतन रोके जाने की वजह सीईओ ने पंचायत की प्रगति न होना बताई है। लेकिन, वेतन रोके जाने से सचिव से ज्यादा उनके परिवार जनों को दीपावली का त्योहार मनाने में दिक्कतें उठानी पड़ेगी। पैसे के अभाव में ज्यादातर पंचायत सचिव और रोजगार सहायक त्योहार पर अपने बच्चों को पटाखे व नए कपड़े दिलाने में असमर्थ रहेंगे।
इसे ध्यान में रखते हुए अफसरों को दूसरे किसी तरीके से पंचायत सचिवों से यह काम करवाने चाहिए थे न कि, त्योहार के समय उनका वेतन अटका कर। इस बारे में विजयपुर जनपद सीईओ बलवीर सिंह कुशवाहा का कहना है कि, मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर के कार्य में इन 18 पंचायतों में प्रगति दर्ज नहीं हुई है। काम निकलवाने के लिए उनका वेतन रोका है, हमारे पास और हम क्या कर सकते हैं।
Source link